नोनाइ नदी में डूबने से किशोर की मौत

नगरनौसा थाना क्षेत्र के शाहपुर गांव में शनिवार के दिन नोनाइ नदी में डूबने से एक किशोर की मौत हो गया.

By SANTOSH KUMAR SINGH | August 16, 2025 10:25 PM

नगरनौसा(नालंदा). नगरनौसा थाना क्षेत्र के शाहपुर गांव में शनिवार के दिन नोनाइ नदी में डूबने से एक किशोर की मौत हो गया. मृतक किशोर की पहचान दिनेश चौहान के 8 वर्षीय पुत्र बब्लू कुमार के रूप में किया गया. इस बात की जानकारी देते हुए सरपंच पति धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि गांव के बाइस खंधा के पास नोनाइ नदी में नहाने से गहरे पानी मे चले जाने के दौरान किशोर डूब गया जिससे उसकी मौत हो गया. थानाध्यक्ष शशिरंजन मिश्रा ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बिहार शरीफ भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है