करेंट की चपेट में आने से किशोर की मौत

परवलपुर थाना क्षेत्र के तारा बिगहा गांव में रविवार को खेत पटवन के दौरान करंट की चपेट में आकर एक किशोर की मौत हो गई. मृतक की पहचान संजय प्रसाद के 13 वर्षीय पुत्र धर्मवीर कुमार के रूप में हुई है.

By SANTOSH KUMAR SINGH | August 17, 2025 9:12 PM

बिहारशरीफ. परवलपुर थाना क्षेत्र के तारा बिगहा गांव में रविवार को खेत पटवन के दौरान करंट की चपेट में आकर एक किशोर की मौत हो गई. मृतक की पहचान संजय प्रसाद के 13 वर्षीय पुत्र धर्मवीर कुमार के रूप में हुई है.परिजनों के अनुसार धर्मवीर खेत पटवन में अपने पिता की मदद करने गया था. इसी दौरान अचानक बिजली प्रवाहित तार के संपर्क में आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई.थानाध्यक्ष संजीव कुमार सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है. धर्मवीर दो भाइयों में सबसे छोटा था. उसकी असामयिक मौत से पूरे गांव में शोक और कोहराम मच गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है