कोरमा थाना क्षेत्र से अपहृत किशोरी बेगूसराय से बरामद
जिले के कोरमा थाना क्षेत्र के एक गांव से अपहृत एक 16 वर्षीय किशोरी को घटना के 5 माह बाद बेगूसराय से बरामद करने में सफल हुई.
शेखपुरा. जिले के कोरमा थाना क्षेत्र के एक गांव से अपहृत एक 16 वर्षीय किशोरी को घटना के 5 माह बाद बेगूसराय से बरामद करने में सफल हुई. जबकि पुलिस टीम ने मामले का आरोपी अपहर्ता को भी पकड़ लिया. बेगूसराय से बरामद किशोरी के साथ गिरफ्तार युवक को पुलिस निगरानी में सोमवार को स्थानीय थाना लाया गया. जहां बरामद किशोरी का बयान मंगलवार को कोर्ट में प्रस्तुत कर कलमबद्ध कराया जाएगा. गिरफ्तार अपहर्ता की पहचान कोरमा थाना क्षेत्र के पुरैना गांव निवासी रामवृक्ष महतो के 20 वर्षीय पुत्र वीरेंद्र कुमार के रूप में की गई है. छापामारी का नेतृत्व कोरमा थानाध्यक्ष मुरारी कुमार ने किया. इस बाबत थानाध्यक्ष ने बताया कि किशोरी का अपहरण किए जाने से संबंधित एक प्राथमिकी उसके पिता द्वारा दर्ज कराई गई थी. उन्होंने कहा कि यह मामला प्रेम- प्रसंग का प्रतीत होता है. प्रेम-प्रसंग में दोनों घर से फरार हुए थे. उन्होंने कहा कि दोनों बेगूसराय शहर के सब्जी मंडी में छुपकर रह रहे थे. पुलिस ने गिरफ्तार युवक के मोबाइल के टावर लोकेशन के आधार पर गायब किशोरी को बरामद करने में सफल हुई. उधर अपहरण के इस मामले में गिरफ्तार युवक को शेखपुरा जेल भेज दिया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि किशोरी की बरामदगी तथा युवक की गिरफ्तारी में बेगूसराय थाना पुलिस का भरपूर सहयोग मिला.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
