मतदान कर्मियों की टोलियों ने संभाली जिम्मेदारी
जिले के सात विधानसभा क्षेत्रों में गुरुवार को होने वाले मतदान के लिए सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं.
बिहारशरीफ. जिले के सात विधानसभा क्षेत्रों में गुरुवार को होने वाले मतदान के लिए सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक चलने वाले इस मतदान में 22.42 लाख मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. मतदान की सुचारू व्यवस्था के लिए जिले में कुल 2765 मतदान केंद्र बनाये गये हैं. बुधवार की सुबह से ही मतदान कर्मियों की टोलियां इवीएम और वीवीपैट मशीनें लेकर अपने-अपने निर्धारित केंद्रों की ओर रवाना हो गयी. हर मतदान केंद्र पर पी-1, पी-2 और पी-3 श्रेणी के कर्मियों के साथ ही दो-दो सुरक्षाकर्मी भी तैनात किये गये हैं. सातों विधानसभाओं के लिए अलग-अलग ईवीएम और वीवीपैट स्टॉक रूम स्थापित किए गए थे, जहां से सभी टीमों को जरूरी सामग्री मुहैया कराई गई. चुनाव आयोग की ओर से प्रत्येक मतदान कर्मी को एक विशेष बैग भी दिया गया, जिसमें मतदान प्रक्रिया से जुड़े सभी जरूरी दस्तावेज और सामग्री शामिल हैं. पंचायत और प्रखंड स्तर के अधिकारी भी सुरक्षा बलों के साथ मिलकर अपनी-अपनी जिम्मेदारी संभाल चुके हैं. पूरा जिला इस ऐतिहासिक लोकतांत्रिक पर्व के सफल आयोजन के लिए पूरी तरह तैयार है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
