जिला कृषि कार्यालय के कार्यों से रूबरू हुई ट्रेनी कृषि पदाधिकारियों की टीम

जिला कृषि कार्यालय के विभिन्न कार्यों से मंगलवार को ट्रेनी कृषि पदाधिकारियों की टीम रूबरू हुई.

By AMLESH PRASAD | March 11, 2025 10:32 PM

बिहारशरीफ.

जिला कृषि कार्यालय के विभिन्न कार्यों से मंगलवार को ट्रेनी कृषि पदाधिकारियों की टीम रूबरू हुई. मौके पर डीएओ राजीव कुमार एवं आत्मा के परियोजना निदेशक सह विपणन पदाधिकारी अविनाश कुमार ने टीम में शामिल ट्रेनी चार सहायक निदेशकों एवं 21 बीएओ का स्वागत किया. मौके पर डीएओ राजीव कुमार ने टीम में शामिल कृषि पदाधिकारियों को जिला कृषि विभाग कार्यालय के क्रियाकलापों से अवगत कराया. योजना का प्रचार प्रसार करने, प्राप्त आवेदनों की सत्यता की जांच करने, स्थल निरीक्षण करने के तौर तरीके और इस दौरान पाये जाने वाले कमियों एवं खूबियों को बिंदुवार समझने आदि की जानकारी दी. साथ ही आत्मा द्वारा समय समय पर समेकित कृषि प्रणाली को अपनाने के लिये विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षणों एवं इसके सत्रों से अवगत कराया. इस दौरान आत्मा के परियोजना उप निदेशक सह विपण्न पदाधिकारी अविनाश कुमार ने ट्रेनी इन कृषि पदाधिकारियों को कृषि विभाग द्वारा बीज पर दिये जा रहे अनुदान और इसके वितरण की व्यवस्था व इच्छुक किसानों के द्वारा भरे जाने वाले ऑनलाइन आवेदनों और इसके निष्पादन के बारे में जानकारी उपलब्ध कराया. साथ ही विभाग की विभिन्न महत्वाकांक्षी योजना का लाभ लेने के नियम व शर्तो एवं कृषक हित में निर्णय व कार्यालय परिचालन से अवगत कराया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है