परिवर्तनकारी शिक्षक संघ का प्रदर्शन आज

परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ के राज्य स्तरीय बैठक में लिये गए निर्णय के आलोक में शिक्षकों के लंबित मांग नियोजित शिक्षकों को कालबद्ध प्रोन्नति, विशिष्ट शिक्षकों का सेवा निरंतरता, विद्यालय अध्यापकों का वेतन विसंगति, एचआरएमएस ऑन बोर्डिंग की समस्याओं के निराकरण, वेतन का नियमित भुगतान, लंबित वेतन भुगतान एवं अन्य मांगों को लेकर 21 जून को जिला मुख्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन का आयोजन किया जाएगा.

By SANTOSH KUMAR SINGH | June 20, 2025 9:36 PM

शेखपुरा .परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ के राज्य स्तरीय बैठक में लिये गए निर्णय के आलोक में शिक्षकों के लंबित मांग नियोजित शिक्षकों को कालबद्ध प्रोन्नति, विशिष्ट शिक्षकों का सेवा निरंतरता, विद्यालय अध्यापकों का वेतन विसंगति, एचआरएमएस ऑन बोर्डिंग की समस्याओं के निराकरण, वेतन का नियमित भुगतान, लंबित वेतन भुगतान एवं अन्य मांगों को लेकर 21 जून को जिला मुख्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन का आयोजन किया जाएगा. इसकी जानकारी परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष श्रवण कुमार ने दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है