मांगों को लेकर शिक्षकों ने किया डीइओ कार्यालय का घेराव
शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं को लेकर सोमवार को परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ के सदस्यों के द्वारा जिला शिक्षा कार्यालय का घेराव किया गया.
बिहारशरीफ. शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं को लेकर सोमवार को परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ के सदस्यों के द्वारा जिला शिक्षा कार्यालय का घेराव किया गया. इस कार्यक्रम का नेतृत्व संघ के जिलाध्यक्ष रौशन कुमार ने जबकि संचालन माध्यमिक शिक्षक संघ के सचिव राणा रंजीत ने की. संघ के जिलाध्यक्ष रौशन कुमार ने इस अवसर पर कहा की शिक्षकों की समस्याओं के समाधान के लिए विगत 07 जुलाई व 04 सितम्बर को संघ के सदस्यों से वार्ता के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी को आवेदन दिया गया था. लेकिन वर्तमान जिला शिक्षा पदाधिकारी आनंद विजय शिक्षकों की समस्याओं के प्रति गंभीर नहीं हैं. उन्होंने संघ के सदस्यों को वार्ता के लिए समय नहीं दिया. इनके द्वारा शिक्षकों को सीधे डीईओ कर्यालय आने से भी रोक दिया गया है. शिक्षक अपनी समस्या बीईओ के माध्यम से आवेदन देकर डीईओ तक पहुंचा सकते हैं. लेकिन शिक्षकों के द्वारा बीईओ के माध्यम से भेजे गए आवेदन का निष्पादन कितने दिनों में होगा इसके लिए कोई समय निर्धारित नही किया गया. उन्होंने कहा कि प्रभार वाले बीईओ प्रखंडों में नियमित नही रहते है. ऐसे में शिक्षकों को काफी कठिनाई हो रही है. उन्होंने कहा कि नियोजित शिक्षकों को स्नातक ग्रेड में प्रोन्नति तथा 12 वर्षो की सेवा पूर्ण करने वाले शिक्षकों को कालबद्ध प्रोन्नति, शिक्षकों के द्वारा ई शिक्षाकोष के ग्रिवांश में दिए गए समस्या को त्वरित समाधान करना, नौ माह पूर्व नियोजित से बने विशिष्ट शिक्षकों को वेतन संधारण कर पूर्ण वेतन का भुगतान करना, तीन माह पूर्व सभी स्थानांतरित शिक्षकों व बीपीएससी से नियुक्त प्रधान शिक्षकों को दुर्गा पूजा के पूर्व वेतन भुगतान करते हुए बकाया वेतन का शीघ्र भुगतान करना, अपर मुख्य सचिव के पत्र का अनुपालन करते हुए रिक्त बीईओ के पद पर प्रखंड स्तर के पर्वेक्षकीय पदाधिकारी को प्रतिनियुक्त करना, सत्र 2025-26 में अध्ययनरत वर्ग 1से 8 तक के शेष सभी 40 प्रतिशत छात्रों को पाठ्य पुस्तक व एफएलएन किट उपलब्ध कराना, पूर्व में भेंडर के द्वारा विद्यालयों में मरम्मति कार्य, समरसेबल, शौचालय निर्माण को अधूरा छोड़ दिया गया है, उसे जाँच कराते हुए पूर्ण करवाना, 15 वर्षो से एक ही प्रखंड में जमे डाटा इंट्री ऑपरेटरों को स्थानांतरण करना, सक्षमता 02 में उत्तीर्ण शिक्षकों का प्रमाण पत्र को वितरण करना सहित 24 सूत्री मांगों को लेकर डीईओ कार्यलय का घेराव किया गया. घेराव में संघ के महासचिव मो इरफ़ान मल्लिक, सचिव सुनील कुमार, उपाध्यक्ष सुनैना कुमारी, पंकज कुमार, सूचित कुमार, संयुक्त सचिव अति उत्तम कुमार, शशिकांत कुमार वर्मा, मुकेश कुमार, अभिषेक कुमार पाण्डेय, राकेश कुमार, मनोज कुमार, दयानन्द कुमार, संजय कुमार, मिथिलेश कुमार, अखिलेश कुमार, जन्म जय कुमार शाही, रूपा कुमारी,मिंकु कुमारी, गणिता कुमारी, शशि वर्मा,माध्यमिक शिक्षक संघ अध्यक्ष संजीत कुमार शर्मा,राणा रंजीत, विनायक प्रसाद सहित सैंकड़ो शिक्षक उपस्थित थे. बाद में जिला शिक्षा पदाधिकारी की अनुपस्थिति में स्थापना डीपीओ आनंद शंकर से वार्ता हुई. उन्होंने डीईओ से दूरभाष पर सम्पर्क कर संघ को डीईओ के साथ वार्ता के लिए 27 सितम्बर का समय दिया गया. आश्वासन मिलने के बाद शिक्षकों ने धरना स्थगित कर दिया .
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
