महिला में तनु और रोहित दंगल विजेता रहे

मकर मेला के अवसर पर आयोजित दो दिवसीय पारंपरिक दंगल प्रतियोगिता शुक्रवार को उत्साह, रोमांच और खेल भावना के साथ संपन्न हो गई.

By SANTOSH KUMAR SINGH | January 16, 2026 10:33 PM

राजगीर. मकर मेला के अवसर पर आयोजित दो दिवसीय पारंपरिक दंगल प्रतियोगिता शुक्रवार को उत्साह, रोमांच और खेल भावना के साथ संपन्न हो गई. इस दंगल प्रतियोगिता में बिहार सहित देश के कई राज्यों से आए पुरुष एवं महिला पहलवानों ने अपनी शक्ति, तकनीक और जुझारूपन का शानदार प्रदर्शन किया. अखाड़े में लगातार हो रहे रोमांचक मुकाबलों को देखने के लिए बड़ी संख्या में दर्शक उपस्थित रहे, जिन्होंने तालियों और जयकारों के साथ पहलवानों का उत्साहवर्धन किया.

आयोजकों के अनुसार, दंगल प्रतियोगिता के विजेता और उपविजेता प्रतिभागियों को मकर मेला के समापन समारोह के अवसर पर मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित एवं पुरस्कृत किया जाएगा. प्रतियोगिता के दौरान अनुशासन, सुरक्षा और खेल भावना का विशेष ध्यान रखा गया, जिससे पूरा आयोजन शांतिपूर्ण एवं सफल रहा. महिला पहलवानों की भागीदारी ने इस दंगल को विशेष पहचान दिलाई और दर्शकों ने महिला मुकाबलों में भी भरपूर रुचि दिखाई.

महिला दंगल के फाइनल मुकाबले में मेरठ की तनु ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए बेगूसराय की काजल कुमारी को पराजित कर विजेता का खिताब अपने नाम किया, जबकि काजल कुमारी उपविजेता घोषित की गईं। इसके अलावा 50 किलो वजन श्रेणी में महिला दंगल में कुशीनगर की नंदिता तिवारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, वहीं पटना के बख्तियारपुर की गौरी कुमारी दूसरे स्थान पर रहीं. इसी प्रकार 57 किलो वजन वर्ग में गोपालगंज की कल्पना तिवारी ने शानदार कुश्ती का प्रदर्शन करते हुए विजेता का स्थान हासिल किया, जबकि पटना के पंडारक की राधिका कुमारी उपविजेता बनीं.

पुरुष वर्ग के दंगल में भी कई रोचक और संघर्षपूर्ण मुकाबले देखने को मिले. पुरुष फाइनल मुकाबले में पानीपत के रोहित और बनारस के राजन कुमार सिंह के बीच कड़ा संघर्ष हुआ, जिसमें रोहित ने अपनी ताकत और अनुभव का परिचय देते हुए जीत दर्ज की और प्रथम स्थान प्राप्त किया। राजन कुमार सिंह उपविजेता रहे. 80 किलो वजन श्रेणी में दिल्ली के राहिल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दूसरा स्थान हासिल किया. वहीं 62 किलो वजन वर्ग में बिटिया के सुमन यादव विजेता घोषित किए गए और नवादा के मनीष कुमार को उपविजेता का स्थान मिला। 113 किलो वजन वर्ग के मुकाबलों ने भी दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया.

दंगल प्रतियोगिता के सफल आयोजन से मकर मेला की रौनक और अधिक बढ़ गई तथा पहलवानी की पारंपरिक संस्कृति को नई पहचान मिली. इस प्रतियोगिता का संचालन बिहार खेल अकादमी के तत्वावधान में किया गया. आयोजन के दौरान बिहार नागरिक परिषद के महासचिव वीरेंद्र कुमार सिंह, आयोजक गोलू यादव, वार्ड पार्षद महेंद्र यादव, द्वारिका यादव, अशोक यादव, कोष यादव, कुश यादव, प्रशांत कुमार, डॉ. प्रवीण कुमार, नीति राज कुमार, वीरेंद्र यादव, जयराम सिंह, राजलक्ष्मी, शाहिद सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है