नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थिति में मौत, हत्या का आरोप

मानपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बेलछी गांव में सोमवार को 18 वर्षीय नवविवाहिता राधा कुमारी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है.

By SANTOSH KUMAR SINGH | June 30, 2025 9:12 PM

बिहारशरीफ. मानपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बेलछी गांव में सोमवार को 18 वर्षीय नवविवाहिता राधा कुमारी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है. मृतका का शव घर के कमरे में पंखे से लटका हुआ पाया गया. प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है, लेकिन परिवार वालों द्वारा लगाए गए हत्या के आरोपों के बाद पुलिस अब हर एंगल से जांच में जुट गयी है. मृतका की पहचान राहुल चौधरी की पत्नी राधा कुमारी (18 वर्ष) के रूप में की गई है. जानकारी के अनुसार, राधा की शादी करीब 5 माह पहले नवादा जिले के वारिसलीगंज अंतर्गत अम्बेडकर नगर निवासी रंजीत चौधरी ने धूमधाम से नालंदा के बेलछी गांव निवासी राहुल चौधरी से की थी. परिजनों के अनुसार शादी में दान दहेज भी पूरी तरह दिया गया था. मृतका की चाची रीना देवी ने दावा किया कि राधा का पति राहुल चौधरी का गांव की ही एक युवती से प्रेम प्रसंग था. राधा जब इस संबंध में आपत्ति जताती थी तो उसके साथ अक्सर मारपीट की जाती थी. रीना देवी ने बताया कि घटना की रात भी राहुल को किसी महिला से फोन पर बात करते हुए राधा ने पकड़ लिया, जिससे दोनों के बीच कहासुनी हुई. इसके बाद परिजनों ने राधा की हत्या कर शव को फंदे से लटका दिया, ताकि यह आत्महत्या का रूप ले सके. परिजनों के अनुसार, मृतका लगभग तीन माह की गर्भवती थी. शव को देखने के बाद परिजनों ने गले पर चोट और निशान होने का दावा किया है, जिससे संदेह और गहराता जा रहा है कि यह आत्महत्या नहीं बल्कि पूर्व नियोजित हत्या है. घटना की सूचना मिलते ही मानपुर थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. मानपुर थानाध्यक्ष ने बताया कि अभी तक मृतका के मायके वालों की ओर से कोई लिखित आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है. आवेदन मिलते ही पुलिस आवश्यक कानूनी कार्रवाई करेगी और मामले की गहन जांच की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है