थरथरी में राजस्व महाअभियान को मिला सहयोग

स्थानीय प्रखण्ड के सभागार भवन में राजस्व महा-अभियान का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता अंचलाधिकारी चेतना कुमारी ने की. इस अवसर पर थरथरी पंचायत के कई किसान उपस्थित रहे.

By SANTOSH KUMAR SINGH | August 28, 2025 9:25 PM

थरथरी. स्थानीय प्रखण्ड के सभागार भवन में राजस्व महा-अभियान का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता अंचलाधिकारी चेतना कुमारी ने की. इस अवसर पर थरथरी पंचायत के कई किसान उपस्थित रहे. अभियान के दौरान डिजिटाइज्ड जमाबंदी में त्रुटि सुधार, नाम, खाता, खेसरा, रकबा एवं उत्तराधिकार नामांतरण हेतु किसानों से आवेदन प्राप्त किए गए. किसानों ने निर्धारित प्रपत्र में विवरण भरकर, पूर्वज के मृत्यु प्रमाण पत्र एवं वंशावली (दंशावली) के साथ आवेदन जमा किया. अंचलाधिकारी चेतना कुमारी ने बताया कि इस अभियान में कुल लगभग 450 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 370 आवेदन ऑनलाइन दर्ज किए गए. कार्यक्रम में राजस्व पदाधिकारी निधि रमण, राजस्व कर्मचारी अमरेश कुमार सिन्हा, कम्प्यूटर ऑपरेटर मनीष कुमार, गुलशन कुमार एवं अमित कुमार उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है