निर्धारित समय में सीएमआर की आपूर्ति कराएं

सदर अनुमंडल पदाधिकारी काजले वैभव नितिन के द्वारा वुधवार को नूरसराय प्रखंड में अवस्थित नालंदा राइस मिल का निरीक्षण किया गया.

By SANTOSH KUMAR SINGH | July 30, 2025 10:22 PM

बिहारशरीफ. सदर अनुमंडल पदाधिकारी काजले वैभव नितिन के द्वारा वुधवार को नूरसराय प्रखंड में अवस्थित नालंदा राइस मिल का निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के क्रम में प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी नूरसराय एवं राइस मिल प्रबंधक को उन्होंने निर्देश दिया गया कि निर्धारित समय में सीएमआर (चावल) आपूर्ति के कार्य को पूर्ण कराएं. उल्लेखनीय है कि जिले में अभी भी कई पैक्सों के द्वारा खरीदे गए धान के समतुल्य सीएमआर नहीं जमा कराया गया है. सीएमआर जमा कराने की अंतिम तिथि में विभाग के द्वारा बिस्तर भी किया गया है. इसके बावजूद अभी भी जिले में लगभग 12 फ़ीसदी सीएमआर बकाया है. इस स्थिति में जिला पदाधिकारी नालंदा के द्वारा अधिकारियों तथा मिलरों के साथ बैठक कर 31 जुलाई तक शत-प्रतिशत सीएमआर जमा कराने का निर्देश दिया गया है. निर्देश के आलोक में सदर अनुमंडल पदाधिकारी सहित विभाग के अन्य अधिकारियों के द्वारा लगातार निरीक्षण किया जा रहा है ताकि ससमय निर्धारित सीएमआर प्राप्ति का लक्ष्य पूरा किया जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है