एनडीए की परीक्षा में सुंदरम को मिली कामयाबी
एक साधारण से परिवार में जन्म लेकर अपने दीदी के घर बरबीघा में रहकर शिक्षा पाने वाले सुन्दरम चंद्रयान ने एनडीए की कठिन परीक्षा में कामयाबी हासिल की है. सफल छात्र ने न केवल अपने विद्यालय का बल्कि अपने माता-पिता और पूरे गांव का भी नाम रोशन किया है.
बरबीघा. एक साधारण से परिवार में जन्म लेकर अपने दीदी के घर बरबीघा में रहकर शिक्षा पाने वाले सुन्दरम चंद्रयान ने एनडीए की कठिन परीक्षा में कामयाबी हासिल की है. सफल छात्र ने न केवल अपने विद्यालय का बल्कि अपने माता-पिता और पूरे गांव का भी नाम रोशन किया है. सफल छात्र मूल रूप से नालंदा जिला के सारे थाना क्षेत्र अंतर्गत बहादुरपुर गांव का रहने वाला है. सफल छात्र सुंदरम चंद्रयाण ग्रामीण अमरेश कुमार का पुत्र है.वह बरबीघा में अपने बहनोई व टीवीएस शोरूम के संचालक मनोज कुमार सिंह के घर में रह कर प्रारम्भिक शिक्षा हासिल किया है. सुन्दरम ने प्रारंभिक शिक्षा बरबीघा के निजी शिक्षण संस्थान माउंट अकैडमी में हासिल किया और फिर नालन्दा के सैनिक स्कूल में प्रवेश परीक्षा उतीर्ण किया. सफल छात्र को माउंट अकैडमी के प्राचार्य संतोष कुमार के द्वारा शनिवार मेडल और पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. खुशी व्यक्त करते हुए संतोष कुमार ने बताया कि सुंदरम चंद्रायान वर्ष 2018 में विद्यालय के प्रथम बैच का छात्र रहा था. इस वर्ष सैनिक स्कूल की प्रवेश परीक्षा में सफल होकर नालंदा सैनिक स्कूल में प्रवेश लिया.सात वर्षों के कठिन तपस्या के दम पर उसने एनडीए जैसे कठिन परीक्षा में सफल होकर पूरे विद्यालय को गौरवान्वित किया है. उन्होंने सफल छात्र को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की. वही अपने पुत्र की सफलता पर खुशी व्यक्त करते हुए पिता अमरेश कुमार ने बताया कि मेरा पुत्र गांव का पहला लड़का होगा जो सैन्य अधिकारी बनेगा.इस बात की पूरे गांव में खुशी है. अमरेश कुमार खुद एक छोटे-मोटे किसान हैं. फिलहाल वे दिल्ली में एक कंपनी में कार्य कर रहे हैं. पुत्र की सफलता पर पिता के साथ-साथ पूरे परिवार में खुशी का माहौल है.अमरेश कुमार ने सफलता का श्रेय अपने पुत्र के कठिन मेहनत, शिक्षकों के उचित मार्गदर्शन और अभिभावक के रूप में लगातार देखभाल करने वाले बरबीघा के समाजसेवी मनोज कुमार को दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
