हिलसा विधानसभा से सुधीर ने कराया नामांकन
आगामी विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण का नामांकन के दूसरे दिन सोमवार को हिलसा अनुमंडल कार्यालय में हिलसा विधानसभा 175 से संयुक्त किसान विकास पार्टी से एक प्रत्याशी ने कराया नामांकन.
हिलसा़ आगामी विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण का नामांकन के दूसरे दिन सोमवार को हिलसा अनुमंडल कार्यालय में हिलसा विधानसभा 175 से संयुक्त किसान विकास पार्टी से एक प्रत्याशी ने कराया नामांकन. वही हिलसा व इस्लामपुर विधानसभा के अलग-अलग पार्टी के चार प्रत्याशियों ने नाजिर रसीद कटाई है. हिलसा विधानसभा के निर्वाचन पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी अमित कुमार पटेल ने बताया कि नामांकन के दूसरे दिन हिलसा विधान सभा से संयुक्त किसान विकास पार्टी से सुधीर कुमार ने नामांकन कराया है. जबकि इस्लामपुर एवं हिलसा विधानसभा से 4 प्रत्याशी ने एनआर की रशीद कटवाया है. जिसमें हिलसा विधानसभा से राष्ट्रीय जनता दल के प्रत्याशी अत्रि मुनि उर्फ शक्ति सिंह यादव एवं इंसाफ इंडियन नेशनल सोशलिस्टिक एक्शन फोर्सेज पार्टी से बाबूचंद चौधरी, जबकि इस्लामपुर विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी कुमार राज मनोरंजन सिंह एवं मनोज जमादार शामिल है. उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार नामांकन सुबह 11.00 बजे पूर्वाह्न से दोपहर 03.00 बजे तक की जायेगी. उन्होंने कहा कि 17 अक्टूबर को अपराह्न 3 बजे तक विधानसभा लड़ने वाले इच्छुक व्यक्ति नामांकन का प्रपत्र दाखिल कर सकेंगे. चुनाव आयोग ने स्पष्ट किया है कि निर्धारित समय के बाद कोई भी नामांकन पत्र स्वीकार नहीं किया जाएगा. नामांकन को लेकर कड़ी सुरक्षा की व्यवस्था गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
