मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत 71,880 आवेदन जमा
मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना को लेकर महिलाओं में काफी उत्सुकता देखी जा रही है. इस योजना का लाभ लेने के लिये शेखपुरा जिला में संचालित 452 जीविका महिला ग्राम संगठन के माध्यम से 10 सितंबर तक समूह से जुड़ी कुल 71 हजार 880 महिलाओं के आवेदन जमा किए जा चुके हैं.
शेखपुरा. मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना को लेकर महिलाओं में काफी उत्सुकता देखी जा रही है. इस योजना का लाभ लेने के लिये शेखपुरा जिला में संचालित 452 जीविका महिला ग्राम संगठन के माध्यम से 10 सितंबर तक समूह से जुड़ी कुल 71 हजार 880 महिलाओं के आवेदन जमा किए जा चुके हैं.मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के कार्यों में लगे जीविका कर्मियों और कैडरों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर एवं जिला स्तरीय प्रबंधकों की कार्यालय में बैठक कर जीविका डीपीएम संतोष कुमार सोनू एवं राज्य कार्यालय से प्रतिनियुक्त परियोजना प्रबंधक सुश्री अनुमेहा स्वरूप ने इस योजना को कुशलतापूर्वक, ससमय कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया और बेहतर कार्य प्रदर्शन के लिए सभी का उत्साहवर्धन भी किया.उन्होंने बताया कि किसी भी प्रकार की समस्या आने पर अविलंब प्रखण्ड स्थित जीविका कार्यालय एवं जिला स्तरीय जीविका कार्यालय में शिकायत किया जा सकता है. इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदनकर्ता निःशुल्क आवेदन कर सकते हैं. इस योजना के तहत सभी प्रखंड के विभिन्न जीविका महिला ग्राम संगठन में जीविका दीदियां एवं अन्य महिलाएं आवेदन कर रही हैं. जो महिलाएं स्वयं सहायता समूह से नहीं जुड़ी हैं वो पहले समूह से जुड़ने का आवेदन (फॉर्म-2) भर रही हैं. स्वयं सहायता समूह से जुड़ाव के बाद उन्हें इस योजना का लाभ मिलेगा.शहरी क्षेत्र की समूह से जुड़ी महिलाएं क्षेत्र स्तरीय संगठन (ALO) में आवेदन दे रही हैं. शहरी क्षेत्रों में भी इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदनकर्ता निःशुल्क आवेदन कर सकते हैं. किसी भी प्रकार से कोई आवेदन शुल्क नहीं लिया जा रहा है. आवेदक अपना आधार कार्ड एवं बैंक पासबुक का फोटो कॉपी आवेदन के साथ जमा करेंगे. महिलाओं को उनके खाते में सीधे दस हजार रुपये डीबीटी के माध्यम से ट्रांसफर किया जाएगा. रोजगार शुरू करने और आकलन उपरांत, आवश्यकता अनुसार दो लाख रुपए तक की अतिरिक्त सहायता दी जाएगी. इस योजना में मात्र ग्राम संगठन के द्वारा उपलब्ध कराए गए आवेदन प्रपत्र ही मान्य होगा. कहीं अन्य जगहों से छापया या वितरित आवेदन प्रपत्र प्रारूप मान्य नहीं होगा एवं ऐसे व्यक्तियों पर जिला प्रशासन द्वारा उचित कार्रवाई की जाएगी.जीविका राज्य कार्यालय से प्रतिनियुक्त परियोजना प्रबंधक- मानव संसाधन, सुश्री अनुमेहा स्वरूप ने बताया कि मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत अब तक शेखपुरा जिला में लगभग 71,880 आवेदन आ चुका है. मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के प्रचार – प्रसार के लिए जिले में 2 जागरूकता वाहन के माध्यम से लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है. गांव – गांव में जागरूकता वाहन में लगे स्क्रीन के माध्यम से ऑडियो – वीडियो फिल्म दिखाकर महिलाओं को इस योजना का लाभ लेने के लिए जानकारी दी जा रही है. अब तक 16 गांवमें इसका प्रसारण किया जा चुका है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
