हिलसा व इस्लामपुर विस चुनाव को लेकर अनुमंडल प्रशासन
आगामी विधान सभा चुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारी की कवायद शुरू कर दिया गया है. शुक्रवार को शहर के रामबाबु हाईस्कूल के सभागार में एसडीओ अमित कुमार पटेल ने हिलसा और इस्लामपुर विधानसभा के बीएलओ व सेक्टर पदाधिकारी के साथ बैठक कर कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए.
हिलसा. आगामी विधान सभा चुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारी की कवायद शुरू कर दिया गया है. शुक्रवार को शहर के रामबाबु हाईस्कूल के सभागार में एसडीओ अमित कुमार पटेल ने हिलसा और इस्लामपुर विधानसभा के बीएलओ व सेक्टर पदाधिकारी के साथ बैठक कर कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए. उन्होंने कहा विधानसभा चुनाव स्वतंत्र, निष्पक्ष, भयमुक्त, पारदर्शी और सहभागितापूर्ण वातावरण में संपन्न कराना अनुमंडल प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है. मतदान केंद्रों पर रैंप, शौचालय, बिजली, पेयजल, हेल्प डेस्क आदि की व्यवस्था रहेगी. मतदान केंद्र पर जो सुविधा उपलब्ध कराई गई एवं मोटे अक्षर में लिखा हुआ रहेगा, ईवीएम मशीन से वोटिंग होगा जिसको लेकर बीबीपैट, यूपीयू संबंधित जानकारी सभी को होना चाहिए. संवेदक्शील मतदान केंद्र की क्या स्थिति है, वैसे मतदान केंद्र जहां जाति धर्म, या मतभेद होने की संभावना है इस पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है, या वैसे मतदान केंद्र जहां पर गोलीबारी की घटना होती है ध्यान देने की आवश्यकता है, ईवीएम मशीन मतदान केंद्र पर मतदान संपन्न होने के बाद लॉक करना, या मतदान के दौरान किसी प्रकार की समस्या हो तो क्या करना है इस पर चर्चा किया, करायपरसुराय प्रखंड क्षेत्र के सलेमपुर प्राथमिक विद्यालय का भवन जर्जर है जिसका बच्चों का पठन-पाठन 2 किलोमीटर दूर विन्सा प्राथमिक विद्यालय में होता है, वैसे में प्राथमिक विद्यालय निर्माण की मांग को लेकर लोकसभा चुनाव के दौरान स्थानीय लोगों ने वोट बहिष्कार भी किया था इस पर भी विशेष रूप से चर्चाएं की गई, हिलसा प्रखंड के गन्नीपुर गांव में स्वतंत्रता सेनानी दुखनराम का गांव है जहां आजादी की इतने दिन बाद भी मतदान केंद्र झोपड़ी नुमा में दलान मे होता है यहां पर सरकारी भवन नहीं है,बैठक में डीएसपी शैलजा,डीएसपी कुमार ऋषि राज,अनुमंडल कल्याण पदाधिकारी बृजेश कुमार मोर्य, डीसीएलआर कुमारी रश्मि, बीडीओ अमर कुमार, बीडीओ नंदकिशोर, बीपीआरो पंकज कुमार सिन्हा, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी नीतेश कुमार रंजन, के अलावे सभी बीएलओ एवं सेक्टर पदाधिकारी व विभिन्न थाना के थानाध्यक्ष शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
