एसयू कॉलेज का अकादमिक कैलेंडर जारी
एसयू कॉलेज, हिलसा में प्राचार्य प्रो अनिल कुमार सिंह की अध्यक्षता में व्यावसायिक एवं स्ववित्तपोषित पाठ्यक्रमों के नव-नियुक्त समन्वयकों और विभागाध्यक्षों के साथ बैठक आयोजित की गयी.
हिलसा. एसयू कॉलेज, हिलसा में प्राचार्य प्रो अनिल कुमार सिंह की अध्यक्षता में व्यावसायिक एवं स्ववित्तपोषित पाठ्यक्रमों के नव-नियुक्त समन्वयकों और विभागाध्यक्षों के साथ बैठक आयोजित की गयी. महाविद्यालय जिसमे का वर्ष 2026 का अकादमिक कैलेंडर औपचारिक रूप से जारी किया गया. बैठक में शैक्षणिक वातावरण को सुदृढ़ करने, प्रशासनिक व्यवस्था को अधिक प्रभावी बनाने तथा व्यावसायिक पाठ्यक्रमों की गुणवत्ता में सुधार को लेकर कई अहम निर्णय लिए गए. सभी समन्वयकों और विभागाध्यक्षों को अनुशासन, शैक्षणिक गुणवत्ता, पारदर्शिता और समयबद्धता को प्राथमिकता देने के स्पष्ट निर्देश दिए गए. प्राचार्य प्रो. अनिल कुमार सिंह ने कहा कि महाविद्यालय में अनुशासन, समयपालन और गुणवत्ता आधारित शिक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाएगी. उन्होंने स्पष्ट किया कि छात्र-छात्राओं की न्यूनतम 75 प्रतिशत उपस्थिति अनिवार्य रूप से लागू होगी और इसमें किसी प्रकार की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी. उपस्थिति की नियमित निगरानी सुनिश्चित करने का निर्देश भी दिया गया. उन्होंने शिक्षकों से आधुनिक एवं नवाचारी शिक्षण विधियों को अपनाने की अपील करते हुए कहा कि कक्षाएं अधिक रुचिकर और छात्र-केंद्रित होनी चाहिए. विशेष रूप से व्यावसायिक एवं स्ववित्तपोषित पाठ्यक्रमों में प्रायोगिक (प्रैक्टिकल) आधारित शिक्षण पर जोर दिया गया, ताकि छात्र-छात्राओं में रोजगारोन्मुख दक्षता का विकास हो सके. प्राचार्य ने कहा कि महाविद्यालय का लक्ष्य केवल डिग्री देना नहीं, बल्कि छात्रों को रोजगार, स्वरोजगार और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए सक्षम बनाना है. इसके लिए प्लेसमेंट गतिविधियों को मजबूत किया जाएगा तथा व्यावसायिक पाठ्यक्रमों को उद्योग एवं व्यावहारिक आवश्यकताओं से जोड़ा जाएगा. बैठक में डॉ. पी.सी. चौरसिया, डॉ. प्रभात कुमार, अरविंद कुमार, डॉ. रविंद्र साह, डॉ. संदीपा इंद्रा, डॉ. पिंकी कुमारी, डॉ. अभिषेक कुमार, डॉ. पंकज कुमार सिंह, डॉ. भुवनेश्वर कुमार मंडल उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
