एड्स से बचाव को छात्र-छात्राओं को किया जागरूक

बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति पटना की शेखपुरा जिला के विभिन्न स्कूलों में एचआईवी और एड्स से बचाव हेतु जागरूकता के उदेश्य से रेड रिबन कल्ब के तहत आई सी टी सी द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया.

By SANTOSH KUMAR SINGH | October 12, 2025 8:46 PM

शेखपुरा. बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति पटना की शेखपुरा जिला के विभिन्न स्कूलों में एचआईवी और एड्स से बचाव हेतु जागरूकता के उदेश्य से रेड रिबन कल्ब के तहत आई सी टी सी द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया. एचआईवी और एड्स और स्वैछिक रक्तदान के बारे में विशेष रूप से बच्चों को जानकारी दिया गया और शपथ दिलाया गया कि अपने परिवार को इस लाइलाज बीमारी के बारे में जानकारी देकर रोग से बचें. बच्चों के बीच 25 प्रश्नों का प्रश्नोतरी का उतर देकर उन्हें छह पुस्तकों का सेट जो बिहार राज्य एडस नियंत्रण द्वारा उपलब्ध कराया गया था.बच्चों के बीच बांटा गया.जिन स्कूलों में कार्यक्रम आयोजित किये गये उनमें डीएम हाई स्कूल,मुरलीधर मुररिका कन्या उच्च विद्यालय, सिया सरस्वती हाई स्कूल आदि शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है