सीबीएसइ क्लस्टर गेम्स में छात्रों ने लहराया परचम

रांची के विकास विद्यालय में 13 से 17 अगस्त तक चले सीबीएसई क्लस्टर थ्री एथलेटिक्स प्रतियोगिता में डिवाइन लाइट पब्लिक स्कूल के छात्रों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए शेखपुरा जिले को गौरवान्वित किया है.

By SANTOSH KUMAR SINGH | August 18, 2025 9:38 PM

संवाददाता बरबीघा. रांची के विकास विद्यालय में 13 से 17 अगस्त तक चले सीबीएसई क्लस्टर थ्री एथलेटिक्स प्रतियोगिता में डिवाइन लाइट पब्लिक स्कूल के छात्रों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए शेखपुरा जिले को गौरवान्वित किया है.विद्यालय के प्राचार्य सुधांशु कुमार ने बताया कि बिहार और झारखंड के सैकड़ों प्रतिष्ठित सीबीएसई विद्यालयों के छात्रों के बीच रांची में आयोजित इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में डिवाइन लाइट के छात्रों ने एक गोल्ड सहित कुल चार मेडल्स हासिल किए. विद्यालय के छात्र सूर्यकांत कुमार ने अंडर 14 केटेगरी में शानदार प्रदर्शन करते हुए हाई जंप में स्वर्ण पदक हासिल किया.विद्यालय के एक अन्य छात्र रोमांक आनंद ने अंडर 17 केटेगरी में दो अलग-अलग इवेंट्स में पंद्रह सौ मीटर एवं तीन हजार मीटर रेस में कांस्य पदक जीता.विद्यालय के छात्र अनमोल कुमार ने भी अंडर 17 केटेगरी में जैवलिन थ्रो में कांस्य पदक हासिल किया.इसके अतिरिक्त विद्यालय के दो अन्य बच्चे भी चतुर्थ स्थान पर रहे.बता दें कि सीबीएसई क्लस्टर गेम्स का आयोजन हर वर्ष केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड देश के विभिन्न राज्यों के सीबीएसई विद्यालयों को विभिन्न क्लस्टर्स में बांटकर करती है. बिहार और झारखंड के सभी विद्यालयों की प्रतिस्पर्धा क्लस्टर-3 के अंतर्गत एक तय केंद्र पर कराई जाती है. ऐसी बड़ी प्रतियोगिता में मेडल्स प्राप्त करना बेहद मुश्किल उपलब्धि होती है.क्लस्टर गेम्स में सफल ये छात्र अगले महीने रायपुर में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेंगे.छात्रों की इस शानदार उपलब्धि पर विद्यालय के शिक्षकों और छात्रों ने खुशी जाहिर की है.सभी ने सफल बच्चों को बधाई दी है और नेशनल लेवल में भी अच्छे प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दी हैं. प्राचार्य ने विद्यालय के खेल प्रशिक्षक रोहित कुमार एवम स्पर्श कुमार को भी इस उपलब्धि के लिए बधाई दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है