छात्र –छात्राओं ने निकाला मतदाता जागरूकता रैली

विधानसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर स्वीप कोषांग की ओर से लगातार मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है.

By SANTOSH KUMAR SINGH | October 15, 2025 9:45 PM

शेखपुरा.विधानसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर स्वीप कोषांग की ओर से लगातार मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है. लोगों को मताधिकार के महत्व के प्रति जागरूक करने और शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित कराने को लेकर लगातार जन सम्पर्क अभियान भी चलाया जा रहा है. बुधवार को प्लस टू जनता उच्च विद्यालय सिरारी, और उत्क्रमित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कारे, शेखपुरा के छात्र-छात्राओं ने ””””””””मतदाता जागरूकता”””””””” के नारे लिखे बैनर और तख्तियां लेकर रैली निकाली. “शत प्रतिशत करें मतदान “, और “स्वच्छ छवि का हो इंतज़ाम, वोट देकर करें राष्ट्र का काम ” जैसे नारे सुनाई दिए. छात्रों ने सड़कों पर चलते हुए लोगों को मतदान के लिए प्रेरित किया.महिला स्वयं सहायता समूहों की जीविका दीदी के साथ साथ कर्मचारियों ने शपथ ली और मतदान के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जाहिर की.जीविका दीदी ने एकत्रित होकर रंगोली के माध्यम से ””””””””मतदाता जागरूकता”””””””” का संदेश दिया और मतदान करने का संकल्प लिया.अन्य स्थानों पर, सरकारी कर्मचारियों सहित विभिन्न समूहों के लोगों ने मतदाता शपथ ली. शपथ में उन्होंने कहा, “हम भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए, यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.जिले के दोनों विधानसभा में मतदान 06 नवंबर को होने हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है