जू सफारी में विद्यार्थियों ने सीखा वन्यजीव संरक्षण का पाठ
पर्यटक शहर राजगीर के जू सफारी द्वारा वन्यप्राणी सप्ताह 2025 के अवसर पर रविवार को शैक्षणिक एवं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
राजगीर. पर्यटक शहर राजगीर के जू सफारी द्वारा वन्यप्राणी सप्ताह 2025 के अवसर पर रविवार को शैक्षणिक एवं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य स्कूली विद्यार्थियों को वन्यजीव संरक्षण एवं उनके स्वास्थ्य प्रबंधन तथा पशुचिकित्सा विज्ञान के प्रति जागरूक बनाना है. विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने इस कार्यक्रम में उत्साहपूर्वक भाग लिया. वन्यजीवों के प्रति समझ, संवेदना तथा जिम्मेदारी को और सशक्त बनाने के लिए जागरूक किया गया. कार्यक्रम की सबसे प्रमुख आकर्षण गतिविधि एक दिन के लिए पशु चिकित्सक रहा. इसके अंतर्गत छात्रों को राजगीर जू सफारी स्थित वन्यजीव अस्पताल का भ्रमण कराया गया. भ्रमण के दौरान पशुचिकित्सक डॉ. संजीत कुमार और डॉ. अमित कुमार ने विद्यार्थियों को विभिन्न वन्यजीवों की चिकित्सा पद्धतियों, रोग पहचान की तकनीकों, उपचार विधियों और आधुनिक चिकित्सीय उपकरणों के उपयोग की जानकारी दी. विद्यार्थियों ने डिजिटल एक्स-रे, अल्ट्रासाउंड मशीन, एनेस्थीसिया मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे उपकरणों को नजदीक से देखा और उनकी कार्यप्रणाली को समझा. उन्हें बताया गया कि वन्यजीवों की चिकित्सा अत्यंत संवेदनशील एवं विशेषज्ञता-आधारित कार्य है. इसमें हर कदम पर सतर्कता आवश्यक होती है. इस अवसर पर अजय कुमार, उप-निदेशक, शिवम सिन्हा, वनों के क्षेत्र पदाधिकारी, सुश्री पूनम कुमारी, वनपाल, राजकुमार मंडल, वनरक्षी सहित राजगीर जू सफारी के अन्य कर्मी उपस्थित रहे. कार्यक्रम ने विद्यार्थियों में वन्यजीवों के प्रति करुणा और संरक्षण की भावना को गहराई से जाग्रत किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
