चित्रकला प्रतियोगिता में छात्रों ने किया कमाल
वन्यप्राणी सप्ताह के दौरान जू सफारी द्वारा शुक्रवार को चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन राजगीर के उत्क्रमित मध्य विद्यालय, गाँधी आश्रम में किया गया.
राजगीर. वन्यप्राणी सप्ताह के दौरान जू सफारी द्वारा शुक्रवार को चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन राजगीर के उत्क्रमित मध्य विद्यालय, गाँधी आश्रम में किया गया. कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों में वन्यजीवों के प्रति जागरूकता बढ़ाना, पर्यावरण संरक्षण का संदेश देना एवं रचनात्मक अभिव्यक्ति को प्रोत्साहित करना है. इस कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया. प्रतिभागी बच्चों ने अपनी कल्पनाशक्ति एवं रचनात्मकता से भरपूर चित्रों के माध्यम से वन्यजीवों की महत्ता और उनके संरक्षण की आवश्यकता को दर्शाया. चित्र के माध्यम से बच्चों ने यह संदेश दिया कि प्रकृति और जीव-जंतुओं का संरक्षण भविष्य के लिए अनिवार्य है. जू सफारी प्रशासन द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को आठ अक्टूबर को सम्मानित किया जायेगा. इस अवसर पर जू सफारी के उप-निदेशक ने कहा कि बच्चों को प्रकृति के प्रति संवेदनशील बनाना सबकी प्राथमिकता होनी चाहिए. इस प्रकार की प्रतियोगिताएँ न केवल उनकी रचनात्मक प्रतिभा को निखारती हैं, बल्कि उनमें जिम्मेदार नागरिक बनने की भावना भी जागृत करती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
