सिलाव नगर पंचायत में सफाइकर्मियों की हड़ताल समाप्त

स्थानीय नगर पंचायत के सफाईकर्मियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल सोमवार को समाप्त हो गई.

By SANTOSH KUMAR SINGH | July 28, 2025 9:32 PM

सिलाव. स्थानीय नगर पंचायत के सफाईकर्मियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल सोमवार को समाप्त हो गई. बता दें कि सफाईकर्मी 22 जुलाई से अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर थे, जिससे सावन जैसे पवित्र महीने में नगर क्षेत्र में गंदगी का अंबार लग गया था. गली-मोहल्लों में चलना मुश्किल हो गया था और दुर्गंध फैलने लगी थी. नगर पंचायत अध्यक्ष जयलक्ष्मी निजी कारणों से पटना गई थीं, जबकि कार्यपालक पदाधिकारी भावना कुमारी अवकाश पर थीं. ऐसे में अध्यक्ष के प्रतिनिधि अभय शुक्ला और कार्यपालक पदाधिकारी के प्रभार में कार्यरत अपशिष्ट प्रबंधन पदाधिकारी अंजलि कुमारी ने सफाईकर्मियों के साथ बैठक की. बैठक करीब चार घंटे चली. सफाईकर्मियों ने बताया कि उनके ईपीएफ की राशि की कोई जानकारी ठेकेदार द्वारा नहीं दी जा रही है, साथ ही तीन माह का वेतन भी बकाया है. इससे कर्मियों को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है और उन्हें कर्ज लेकर घर चलाना पड़ रहा है. सफाईकर्मियों की ओर से मनटन सिंह (सफाई जमादार) ने प्रतिनिधित्व किया. बैठक के बाद सभी समस्याओं का समाधान कर हड़ताल समाप्त की गई. बैठक में गोपाल सिंह, शैलेंद्र साव, विकास कुशवाहा, मखसूद, मोहम्मद सफदर, जितेंद्र सिंह, ललित कुमार समेत कई लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है