हुड़दंगियों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई

आगामी विधानसभा चुनाव में शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव सम्पन्न कराने को लेकर इस्लामपुर विधानसभा क्षेत्र के सीमावर्ती क्षेत्रों के असामाजिक तत्वों पर नकेल कसने के लिए एक बैठक की.

By SANTOSH KUMAR SINGH | October 12, 2025 8:51 PM

इस्लामपुर. आगामी विधानसभा चुनाव में शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव सम्पन्न कराने को लेकर इस्लामपुर विधानसभा क्षेत्र के सीमावर्ती क्षेत्रों के असामाजिक तत्वों पर नकेल कसने के लिए एक बैठक की. उक्त बैठक इस्लामपुर नगर के पटना रोड स्थित राज वैंक्वेट हॉल के सभागार में रविवार को हुई. बैठक को जहानाबाद सदर 2के पुलिस उपाधीक्षक संजीव कुमार एवं हिलसा 2 इस्लामपुर पुलिस उपाधीक्षक कुमार ऋतुराज ने संयुक्त रूप से अध्यक्षता में हुई. बैठक में दोनों पुलिस उपाधीक्षक के कार्यक्षेत्र अन्तर्गत आने वाले सभी थाना के थानाध्यक्षो के साथ अंचल पुलिस निरीक्षक भी उपस्थित थे. बैठक के बाद हिलसा 2 इस्लामपुर पुलिस उपाधीक्षक कुमार ऋतुराज एवं जहानाबाद सदर 2 के उपाधीक्षक संजीव कुमार ने बताया कि विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने के लिए सीमावर्ती क्षेत्रों के असामाजिक तत्वों पर नकेल कसने एवं गिरफ्तारी सहित विधि व्यवस्था संधारण के लिए आवश्यक एहतियात बरतने के लिए बैठक में उपस्थित थानाध्यक्षो को निर्देश दिया. बैठक में पुलिस निरीक्षक जितेन्द्र कुमार, थानाध्यक्ष अनील कुमार पाण्डेय, हरिनंदन प्रसाद सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है