राज्य स्तरीय बालक बैडमिंटन प्रतियोगिता भागलपुर में
राज्यस्तरीय विद्यालय बैडमिंटन बालक अन्डर-14, अंडर -17 तथा अंडर -19 खेल प्रतियोगिता का आयोजन भागलपुर में 07 से 10 दिसंबर के बीच आयोजित किया जाएगा.
बिहारशरीफ. राज्यस्तरीय विद्यालय बैडमिंटन बालक अन्डर-14, अंडर -17 तथा अंडर -19 खेल प्रतियोगिता का आयोजन भागलपुर में 07 से 10 दिसंबर के बीच आयोजित किया जाएगा. उक्त आशय की जानकारी जिला खेल पदाधिकारी शालिनी प्रकाश ने दी. उन्होंने बताया कि खेल प्रतियोगिता का आयोजन भागलपुर के इंदौर बैडमिंटन हॉल, सैडिस कंपाउंड स्टेडियम, भागलपुर में किया जाएगा. जबकि खिलाड़ियों के आवासन की व्यवस्था खेल भवन भागलपुर में किया गया है. इसी प्रकार बालिका वर्ग की अंडर- 14, अंडर- 17 तथा अंडर-19 वर्ग की प्रतियोगिता का आयोजन मुंगेर के प्रेक्षागृह ,किला परिसर में 04 से 06 दिसंबर के बीच आयोजित किया जाएगा. इस प्रतियोगिता के खिलाड़ियों को आवासन के लिए संग्रहालय मुंगेर एवं इंडोर स्टेडियम मुंगेर, किला परिसर मुंगेर में किया गया है. उन्होंने बताया कि इन प्रतियोगिताओं में जिले के भी खिलाड़ी भाग लेंगे. जिले के खिलाड़ियों को प्रतियोगिता स्थल पर निर्धारित तिथि के एक दिन पूर्व ही उपस्थित होना आवश्यक है. उन्होंने बताया कि वार्षिक खेल कार्यक्रम 2025-26 के तहत इन खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है. सभी प्रतिभागियों को आवासन एवं भोजन की सुविधा आयोजन तिथि के एक दिन पूर्व की संध्या से दी जायेगी. सभी भाग लेने वाले खिलाड़ियों एव दल प्रभारियों को उनके यात्रा व्यय का भुगतान उनके दल प्रबंधक के बैंक खाते में किया जायेगा. प्रमण्डल स्तर पर चयनित खिलाड़ी एवं दल प्रभारी या प्रशिक्षक द्वारा प्रतिहस्ताक्षरित योग्यता फॉर्म 02 सेट में, एक पासपोर्ट साईज की फोटो, आधार कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र, पिछले वर्ष का अंक प्रमाण पत्र की छायाप्रति एवं निबंधन प्रपत्र को पूर्णरूपेण से भरकर दल प्रभारी के नेतृत्व में भाग लेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
