राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम की रचना पर विशेष कार्यक्रम

राष्ट्रीय स्वाभिमान के प्रतीक राष्ट्रीय गीत वन्दे मातरम की रचना के 150 वर्ष पूरे होने के अवसर पर स्थानीय नगर के बुढा नगर वहीद उद्दीन एजुकेशन ट्रस्ट द्वारा संचालित इकरा इंग्लिश अकादमी में विशेष कार्यक्रम आयोजित की गई.

By SANTOSH KUMAR SINGH | November 9, 2025 9:24 PM

इस्लामपुऱ राष्ट्रीय स्वाभिमान के प्रतीक राष्ट्रीय गीत वन्दे मातरम की रचना के 150 वर्ष पूरे होने के अवसर पर स्थानीय नगर के बुढा नगर वहीद उद्दीन एजुकेशन ट्रस्ट द्वारा संचालित इकरा इंग्लिश अकादमी में विशेष कार्यक्रम आयोजित की गई. कार्यक्रम का संचालन स्कूल के व्यवस्थापक राशिद अनवर एवं प्रधानाध्यापिका शाजिया खातून ने संयुक्त रूप से किया. इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षकों एवं कर्मियों देशभक्ति से ओत प्रोत माहौल में हारमोनियम की मधुर धुन पर वन्दे मातरम का गायन किया, जैसे ही सुर स्वर छेड़े गए उपस्थित सैकड़ों छात्र – छात्राओ एवं शिक्षको ने राष्ट्रीय गीत के सम्मान में अपने सीट से खड़े होकर सम्मानपूर्वक अभिवादन किया. कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों में राष्ट्रभक्ति और सांस्कृतिक चेतना को जागृत करना है. इस अवसर पर विद्यालय के व्यवस्थापक राशिद अनवर ने विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि वन्दे मातरम भारतीय स्वतंत्रता संग्राम का ऐतिहासिक गीत है, जिसने अनेक स्वतंत्रता संग्राम के सेनानियों को प्रेरित किया. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय गीत के एक सौ पचास वर्ष पूर्ण होना, भारतीय संस्कृति और इतिहास के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण क्षण है. उन्होंने छात्रों को देश की समृद्ध विरासत को समझने और उसे आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया. इस मौके पर आयेशा, रुखसार, मेहर, फरहीन, सूफियान, मुस्कान, खालिद अनवर ,इंशा, रजिया, नगमा, मुस्कान कुमार सहित अन्य कई लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है