क्षेत्रीय हस्तकरघा संघ की हुई विशेष सभा

क्षेत्रीय हस्तकरघा संघ बिहारशरीफ की विशेष सामान्य सभा प्रशासक सह मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी सह महाप्रबंधक सचिन कुमार की अध्यक्षता में जिला उदयोग केंद्र के सभागार में आयोजित किया गया़

By SANTOSH KUMAR SINGH | August 17, 2025 9:18 PM

बिहारशरीफ क्षेत्रीय हस्तकरघा संघ बिहारशरीफ की विशेष सामान्य सभा प्रशासक सह मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी सह महाप्रबंधक सचिन कुमार की अध्यक्षता में जिला उदयोग केंद्र के सभागार में आयोजित किया गया़ विशेष आमसभा का विषय क्षेत्रीय हस्तकरघा बुनकर सहयोग संघ लिमिटेड बिहारशरीफ का पुनर्गठन कर मगध क्षेत्रीय हस्तकरघा बुनकर सहयोग संघ लिमिटेड का नवगठन से संबंधित है जिसमें संघ से संबद्ध सत्रह प्राथमिक बुनकर सहयोग समितियों की उपस्थिति रही जो कोरम के अभाव से आज की विशेष आम सभा स्थगित करने का निर्णय लिया गया. अगली आमसभा 23 अगस्त को करने का निर्णय लिया गया. इस अवसर पर जिला सहकारिता पदाधिकारी, पूर्व चेयरमैन क्षेत्रीय बुनकर संघ बिहार शरीफ एवं विभिन्न बुनकर सहकारी समितियों के अध्यक्ष मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है