दिव्यांगजनों के लिए विशेष रोजगार शिविर 15 को

बिहार सरकार श्रम संसाधन विभाग के तत्वावधान में आगामी 15 सितम्बर दिन सोमवार को दिव्यांगजनों के लिए एक विशेष रोजगार-सह-मार्गदर्शन शिविर का आयोजन किया जाएगा.

By SANTOSH KUMAR SINGH | September 11, 2025 8:57 PM

बिहारशरीफ. बिहार सरकार श्रम संसाधन विभाग के तत्वावधान में आगामी 15 सितम्बर दिन सोमवार को दिव्यांगजनों के लिए एक विशेष रोजगार-सह-मार्गदर्शन शिविर का आयोजन किया जाएगा. यह शिविर पूर्वाह्न 10:00 बजे से अपराह्न 1:00 बजे तक संयुक्त श्रम भवन, जिला नियोजनालय नालंदा, ब्लॉक कैंपस, बिहारशरीफ में आयोजित होगा. उक्त आशय की जानकारी जिला नियोजन पदाधिकारी मो आकिफ वक्कास ने दी. उन्होंने बताया कि इस विशेष जॉब कैम्प में केवल दिव्यांग अभ्यर्थियों की सहभागिता होगी. अभ्यर्थियों को अपना बायोडाटा साथ लाना अनिवार्य होगा. इस शिविर में नियोजन निजी क्षेत्र के नियोक्ताओं द्वारा किया जाएगा और नियोजनालय केवल सुविधा प्रदाता की भूमिका निभाएगा. इस विशेष जॉब कैंप में देश की प्रतिष्ठित कंपनियों फ्लिपकार्ट, एलआईसी, जीएसए फाउंडेशन, मां सिक्योरिटी, फ्रीडम इम्पलाई एबिलिटी एकेडमी आदि के द्वारा बड़े पैमाने पर दिव्यांग जनों की नियुक्ति की जाएगी. उन्होंने बताया कि मैट्रिक से लेकर स्नातक उत्तीर्ण अभ्यर्थी तथा कंप्यूटर के जानकार अभ्यर्थियों को प्राथमिकता दी जाएगी. फ्लिपकार्ट कंपनी में डिलीवरी बॉय की नौकरी दी जाएगी. इसी प्रकार अलग-अलग कंपनियों में अलग-अलग प्रकार के जॉब उपलब्ध हैं. चयनित अभ्यर्थियों को 10000 रू से लेकर 17000 रू तक प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा. उन्होने बताया कि इस शिविर का उद्देश्य दिव्यांग युवाओं को रोजगार और मार्गदर्शन उपलब्ध कराना है, ताकि वे अपनी योग्यता के अनुरूप रोजगार से जुड़ सकें. जिला नियोजनालय ने सभी अभ्यर्थियों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर इस अवसर का लाभ उठाएँ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है