महादलित टोला में विशेष विकास शिविर आयोजित

चेवाड़ा प्रखंड के सियानी, बेलखुंडी, लहना के महादलित टोला में विशेष विकास शिविर का आयोजन किया गया.

By SANTOSH KUMAR SINGH | April 19, 2025 9:55 PM

चेवाड़ा. चेवाड़ा प्रखंड के सियानी, बेलखुंडी, लहना के महादलित टोला में विशेष विकास शिविर का आयोजन किया गया.इस मौके पर प्रखंड के सभी विभाग के द्वारा एक-एक काउंटर बनाया गया था. जहां क्षेत्र की समस्या के निष्पादन एवं सरकार के द्वारा चलायी जा रही योजनाओं के लाभ लेने हेतु आवेदन लिया गया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी विपिन कुमार ने बताया कि सरकार के द्वारा चलाई जा रही हर जनहितकारी योजनाओं को हर घर तक पहुंचाने के उद्देश्य से इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. जिसमें सभी विभाग के कर्मी आपके गांव आपके घर तक आकर आपको योजनाओं से संबंधित जानकारियां के साथ-साथ उसका लाभ देंगे. कहा कि जिसे जो भी आवश्यकता है वह अपनी आवश्यकता के अनुसार हर विभाग के बने काउंटर में आवेदन देकर योजनाओं का लाभ ले सकते हैं. वहीं उसके बाद सभी विभाग के पदाधिकारी ने अपनी-अपनी विभाग में चल रही सरकारी जनहित कार्य योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई. प्रखंड विकास पदाधिकारी ,शिक्षा पदाधिकारी, कल्याण पदाधिकारी अधिकारी मौजूद.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है