बिना अनुमति के काटी गयी मिट्टी रेलवे को बेचा

ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि खेत की मिट्टी समवेदक द्वारा बिना अनुमति के काटी गयी और उसे रेलवे में बेचा गया, परंतु उस गड्ढे को भरा नहीं गया, न ही कोई चेतावनी बोर्ड लगाया गया. यह पूरी घटना प्रशासनिक उदासीनता और ठेकेदारों की मनमानी का भयावह उदाहरण है. दोषियों पर ग्रामीण कड़ी कार्रवाई मांग कर रहे हैं.

By SANTOSH KUMAR SINGH | July 25, 2025 9:35 PM

ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि खेत की मिट्टी समवेदक द्वारा बिना अनुमति के काटी गयी और उसे रेलवे में बेचा गया, परंतु उस गड्ढे को भरा नहीं गया, न ही कोई चेतावनी बोर्ड लगाया गया. यह पूरी घटना प्रशासनिक उदासीनता और ठेकेदारों की मनमानी का भयावह उदाहरण है. दोषियों पर ग्रामीण कड़ी कार्रवाई मांग कर रहे हैं. अगर समय रहते गड्ढे को भरवा दिया गया होता या फिर कोई चेतावनी चिन्ह लगाए गए होते तो यह हादसा नहीं होता.

दो परिवार ने खोया अपना लाल

अवैध तरीके से मिट्टी काटकर काफी गहरा गड्ढा बना दिया गया था.इस गड्डे से मिट्टी कुछ नहर में फेंकी गई है और कुछ रेलवे परियोजनाओं में बेचा गया है.लगातार हो रही बारिश के कारण इस गड्ढे में भारी मात्रा में पानी भरा हुआ है. घटना की जानकारी मिलते ही गांव में कोहराम मच गया. दो परिवारों के बीच एक साथ शव घर आने पर पूरे गांव का माहौल गमगीन हो गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है