विदेशी शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार

जिले के बरबीघा नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत माउर गांव में छापेमारी कर उत्पाद विभाग की टीम ने 62 बोतल विदेशी शराब और बीयर बरामद किया.

By SANTOSH KUMAR SINGH | August 18, 2025 9:39 PM

बरबीघा. जिले के बरबीघा नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत माउर गांव में छापेमारी कर उत्पाद विभाग की टीम ने 62 बोतल विदेशी शराब और बीयर बरामद किया. मौके से पुलिस ने फरार शराब तस्कर को भी गिरफ्तार करने में सफलता पाई है. मामले को लेकर उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि गांव में स्थित एक खंडहरनुमा दालान में शराब की बोतल छुपा कर रखी गई थी. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने दलान में छापामारी कर ईंट के नीचे छुपाकर रखे गए 62 बोतल विदेशी शराब और बीयर बरामद करने में सफलता पाई.जबकि इस मामले के आरोपी कुख्यात शराब तस्कर को भी रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया.गिरफ्तार तस्कर की पहचान माउर गांव निवासी संजीव सिंह के पुत्र पीयूष कुमार के रूप में की गई है.छापामारी का नेतृत्व उत्पाद थाना शेखपुरा के थाना अध्यक्ष सह उत्पाद निरीक्षक अमित आनंद और उत्पाद दारोगा मो इमरान अंसारी ने की.इस बाबत उत्पाद थाना अध्यक्ष अमित आनंद ने बताया कि एक सप्ताह पहले भी उत्पाद पुलिस इसके पास से बरबीघा शहर के साकेत मोड से विदेशी शराब बरामद की थी.लेकिन उस समय वह निकल भागने में सफल हो गया था. उक्त मामले में भी यह फरार चल रहा था. उन्होंने कहा कि दालान में ईंट के नीचे कई ब्रांड के विदेशी शराब और बीयर भरे बोतलों तथा केन को छुपाकर रखा था. उन्होंने कहा कि इसके पास से लगभग एक लाख रुपए मूल्य का विदेशी शराब बरामद किया गया.जिसे पुलिस ने जब्त कर ली.आरोपी पूर्व में भी यह विदेशी शराब के मामले में जेल जा चुका है.गिरफ्तार शराब तस्कर के खिलाफ उत्पाद थाना मे प्राथमिकी दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है