देशी शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार

हिलसा थाना क्षेत्र अंतर्ग सिविल कोर्ट के समीप से पुलिस ने देशी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है.

By SANTOSH KUMAR SINGH | July 23, 2025 9:04 PM

हिलसा (नालंदा). हिलसा थाना क्षेत्र अंतर्ग सिविल कोर्ट के समीप से पुलिस ने देशी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष अभिजीत कुमार ने बताया कि सिविल कोर्ट के समीप शराब बिक्री करने की सूचना मिल रही थी. सूचना के आलोक में बुधवार को पुलिस बल मौजूद था. तभी खोरमपुर गांव की तरफ से कोरावा गांव निवासी सूरज कुमार बाइक से पहुंचा जहां बाइक की डिक्की चेक करने पर तीन पाउच शराब बरामद किया गया जहां तस्कर के विरुद्ध थाना में कांड दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है