गुणवत्तापूर्ण शिक्षा में स्मार्ट क्लास की भूमिका अहम: डीइओ
जिला पदाधिकारी कुंदन कुमार के द्वारा जिला शिक्षा पदाधिकारी को जिले के सरकारी विद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए दिए गए निर्देश के आलोक में शनिवार को जिले के सभी उच्च माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों की बैठक बुलाई गई.
बिहारशरीफ. जिला पदाधिकारी कुंदन कुमार के द्वारा जिला शिक्षा पदाधिकारी को जिले के सरकारी विद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए दिए गए निर्देश के आलोक में शनिवार को जिले के सभी उच्च माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों की बैठक बुलाई गई. बैठक का आयोजन जिला शिक्षा कार्यालय के भूतल स्थित सभागार में अलग-अलग अनुमंडल के लिए अलग-अलग टाइम स्लॉट में किया गया. इस अवसर पर जिला शिक्षा पदाधिकारी ने कहा कि स्मार्ट क्लास उन्नयन बिहार का प्रमुख अवयव है. इसके माध्यम से बच्चे आसान तरीके से कठिन प्रश्नों का समाधान भी सीखते हैं. इसलिए जिन विद्यालयों में अभी भी स्मार्ट क्लास का प्रयोग किसी कारण से भी बाधित है. उसे अविलंब प्रयोग में लाया जाए .उन्होंने कहा की जल्द ही इंटरमीडिएट तथा मैट्रिक की वार्षिक परीक्षाओं का आयोजन होने जा रहा है. ऐसे में बच्चों को परीक्षा की तैयारी कम समय में बेहतर तरीके से कराने के लिए स्मार्ट क्लास सबसे बेहतर साधन है. उन्होंने कहा कि 9वीं तथा 11वीं के छात्र- छात्राओं को भी स्मार्ट क्लास के माध्यम से पढ़ाई कराना आवश्यक है. इसलिए सभी उच्च माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापक स्मार्ट क्लास का अधिक से अधिक उपयोग सुनिश्चित कर बच्चों को लाभान्वित करें. इस अवसर पर जिला पदाधिकारी के द्वारा दिए गए अन्य निर्देशों जैसे- विद्यालयों से मेधावी बच्चों का चयन कर उनके लिए क्रैश कोर्स शुरू करने तथा व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर बच्चों को विषय के विशेषज्ञ शिक्षकों से वीडियो के माध्यम से पढ़ाने के लिए निर्देश दिया गया .बैठक में बिहारशरीफ अनुमंडल, राजगीर अनुमंडल तथा हिलसा अनुमंडल के लगभग 282 उच्च माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापक 45- 45 मिनट के अलग-अलग टाइम स्लॉट में शामिल हुए. इस अवसर पर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी समग्र शिक्षा अभियान मो शाहनवाज, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी माध्यमिक शिक्षा नेहा रानी, संभाग प्रभारी संजय कुमार, स्मार्ट क्लास के नोडल शिक्षक संजीव रंजन तथा अन्य शिक्षक मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
