इको क्लब-मिशन फॉर लाइफ के गठन में सुस्ती
राज्य परियोजना निदेशक ने जिले के सभी सरकारी एवं निजी विद्यालयों में इको क्लब- मिशन फॉर लाइफ के गठन को लेकर सख्त रुख अपनाया है.
बिहारशरीफ. राज्य परियोजना निदेशक ने जिले के सभी सरकारी एवं निजी विद्यालयों में इको क्लब- मिशन फॉर लाइफ के गठन को लेकर सख्त रुख अपनाया है. उन्होंने जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया है कि क्लब गठन से संबंधित नोटिफिकेशन को अनिवार्य रूप से भारत सरकार के पोर्टल पर अपलोड कराया जाए. जिला शिक्षा पदाधिकारी आनंद विजय ने बताया कि अब तक इको क्लब–मिशन फॉर लाइफ के गठन में बड़ी संख्या में विद्यालयों ने अपेक्षित रुचि नहीं दिखाई है. विशेष रूप से निजी विद्यालयों का प्रदर्शन काफी कमजोर रहा है. उन्होंने कहा कि क्लब गठन और उससे संबंधित नोटिफिकेशन को पोर्टल पर अपलोड कराने के लिए विद्यालयों को कई बार निर्देश दिए जा चुके हैं, इसके बावजूद प्रगति संतोषजनक नहीं है. उल्लेखनीय है कि अवर सचिव, स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता विभाग, शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा निर्देश दिया गया है कि 31 जनवरी तक जिले के शेष सभी सरकारी एवं निजी विद्यालयों में इको क्लब- मिशन फॉर लाइफ का गठन कर लिया जाए. साथ ही, क्लब गठन से संबंधित नोटिफिकेशन को न केवल भारत सरकार के पोर्टल पर अपलोड किया जाए, बल्कि विद्यालय परिसर में उपयुक्त स्थान पर प्रदर्शित भी किया जाए. जिला शिक्षा पदाधिकारी ने स्पष्ट किया है कि 31 जनवरी तक यह कार्य हर हाल में पूर्ण कराया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
