जिले में नामांकन प्रक्रिया में तीसरे दिन भी सन्नाटा,

जिले में विधानसभा चुनाव 2025 की नामांकन प्रक्रिया के तीसरे दिन भी कोई खास गतिविधि नहीं देखने को मिली.

By SANTOSH KUMAR SINGH | October 12, 2025 8:45 PM

बिहारशरीफ. जिले में विधानसभा चुनाव 2025 की नामांकन प्रक्रिया के तीसरे दिन भी कोई खास गतिविधि नहीं देखने को मिली. शनिवार और रविवार की छुट्टियों के कारण नामांकन प्रक्रिया पूरी तरह ठप रही, और अब तक जिले की सातों विधानसभा सीटों से एक भी उम्मीदवार नामांकन पत्र दाखिल नहीं कर पाया है. जिला निर्वाचन कार्यालय के आंकड़ों के अनुसार, 12 अक्टूबर तक कुल 30 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र खरीदे हैं, लेकिन कोई भी उम्मीदवार अंतिम दाखिले की प्रक्रिया पूरी नहीं कर पाया है. जिला प्रशासन ने नामांकन प्रक्रिया को सुचारू बनाने के लिए सभी अनुमंडल कार्यालयों में निर्वाचन सहायक केंद्र स्थापित किए हैं और अलग-अलग विधान सभा क्षेत्र के लिए अलग-अलग अधिकारी नियुक्त किया है. सोमवार से नामांकन प्रक्रिया में तेजी आने की उम्मीद है. नामांकन तिथि 17 अक्टूबर में अब चंद दिन शेष रह गये है. स्थानीय राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि प्रमुख राजनीतिक दल अंतिम समय में उम्मीदवारों की घोषणा करने की रणनीति पर काम कर रहे हैं. इस्लामपुर और हिलसा सीटों पर दलों के भीतर उम्मीदवारों के चयन को लेकर मतभेद भी इस देरी की एक वजह बताई जा रही है. नालंदा की राजनीतिक रणभूमि पर फिलहाल सन्नाटा छाया हुआ है, लेकिन अगले कुछ दिनों में यहां की सियासी गलियारों में हलचल तेज होने की संभावना है. सभी की निगाहें अब सोमवार से शुरू होने वाली नामांकन प्रक्रिया पर टिकी हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है