भूमि विवाद में दो गुटों के बीच हुई गोलीबारी

स्थानीय थाना क्षेत्र के धरहरा गाँव में जमीनी विवाद को लेकर दो गुटों के बीच जमकर गोली चली.

By SANTOSH KUMAR SINGH | September 13, 2025 9:58 PM

सिलाव. स्थानीय थाना क्षेत्र के धरहरा गाँव में जमीनी विवाद को लेकर दो गुटों के बीच जमकर गोली चली. पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर तीन खोखा बरामद किए. इस घटना के सिलसिले में चार लोगों के खिलाफ सिलाव थाने में नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है. धरहरा गाँव के निवासी विनेश यादव ने बताया कि उनका जमीन को लेकर विवाद चल रहा है. शुक्रवार की देर शाम दीपनगर थाना क्षेत्र के मानंदपुर गाँव के चार-पांच लोग उनके घर पर आए और गाली-गलौज करने लगे. देखते ही देखते मारपीट शुरू हो गई. विरोध करने पर उन्होंने अपने घर के दरवाजे व खिड़कियों को बंद कर लिया. इसके बावजूद आरोपियों ने घर को चारों तरफ से घेरकर करीब 16 गोलियां चलाईं. विनेश यादव ने इसकी सूचना तुरंत थाने को दी. सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंची, लेकिन गोली चलाने वाले भाग निकले. पुलिस ने तीन खोखा बरामद किए. सिलाव थाना अध्यक्ष मो इरफान खां ने बताया कि मामले की जांच जारी है. नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. इस बीच एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है