नशे की हालत में प्रभारी एचएम सहित सात गिरफ्तार

शनिवार को तेलमर पुलिस ने नशे में धुत छह लोगों समेत एक घरेलू हिंसा के आरोपी को गिरफ्तार किया है.

By SANTOSH KUMAR SINGH | July 5, 2025 9:13 PM

बिहारशरीफ. शनिवार को तेलमर पुलिस ने नशे में धुत छह लोगों समेत एक घरेलू हिंसा के आरोपी को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपियों में एक सरकारी विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक भी शामिल हैं, जिससे शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया है. तेलमर थाना प्रभारी शत्रुघ्न साह ने बताया कि मध्य विद्यालय जगतपुर के प्रभारी प्रधानाध्यापक विरेंद्र कुमार को सोराडीह गांव से शराब के नशे की हालत में गिरफ्तार किया गया. वहीं अन्य आरोपियों में खुशरूपुर थाना क्षेत्र के चुन्नू कुमार, रौशन कुमार, दिलखुश कुमार, एक अन्य रौशन कुमार और तेलमर गांव के शिवजी मांझी शामिल हैं. सभी को शराब के नशे में पकड़ा गया और न्यायालय में प्रस्तुत किया गया. इसके अतिरिक्त, हिरदन बिगहा गांव निवासी शंमू कुमार को अपनी पत्नी के साथ लगातार मारपीट करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया. मामले में बीएनएस की धारा 170 के तहत एसडीओ के आदेश पर उसे 15 दिनों के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. थाना अध्यक्ष शत्रुघ्न साह ने बताया कि क्षेत्र में शराबबंदी कानून को प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए नियमित छापेमारी की जा रही है. किसी भी स्तर पर लापरवाही या कानून उल्लंघन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है