ऊर्जा दक्षता और संरक्षण विषय पर सेमिनार
हर साल शहरों में विद्युत आपूर्ति के बढ़ते बोझ को कम करने और अक्षय ऊर्जा को बढ़ावा देना जरूरी है.
शेखपुरा. हर साल शहरों में विद्युत आपूर्ति के बढ़ते बोझ को कम करने और अक्षय ऊर्जा को बढ़ावा देना जरूरी है. इस दिशा में आम भागीदारी से ही सरकार एवं संस्थानो के मंसूबे पूरे हो सकते हैं. साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी शेखपुरा के कार्यपालक अधिकारी राकेश कुमार ने एक सेमिनार को संबोधित करते हुए हम जानकारी दी.बुधवार शहर के समाहरणालय के समीप निजी सभागार में ब्रेडा के द्वारा ऊर्जा दक्षता और संरक्षण विषय पर एक दिवसीय क्षमता निर्माण और जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में नगर निकाय एवं विद्युत आपूर्ति कंपनी से जुड़े अधिकारी एवं प्रतिनिधियों को कई महत्वपूर्ण जानकारी दी गई. इस मौके पर अपने संबोधन में कार्यपालक अधिकारी ने कहा कि शेखपुरा जैसे शहर में प्रत्येक वर्ष 10 से 12 मेगावाट बिजली की आपूर्ति बढ़ रही है. ऐसे में अक्षय ऊर्जा के स्रोतों में प्रमुख सोलर सिस्टम से इस बोझ को काम किया जा सकता है. इसके लिए सरकार द्वारा पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना सहित संचालित कई महत्वपूर्ण एवं लाभकारी योजनाओं के प्रति आम लोगों को जागरूक होना होगा. इस आयोजन में प्रशिक्षक जितेंद्र व्यास एवं प्रभाकर झा ने कहा कि कचरा प्रबंधन के जरिए विद्युत ऊर्जा के निर्माण, सीएनजी गैस बनाने सहित शहर की घनी आबादी एवं जरूरतमंदों के बीच सोलर एनर्जी की स्थापना को लेकर बड़े पैमाने पर कार्य योजनाओं को तैयार करना एवं उसे धरातल पर उतरना होगा.रेनोवल एनर्जी के माध्यम से 2005 के अनुपात में विद्युत के बोझ को 50 प्रतिशत कम करने का लक्ष्य वर्ष 2030 तक रखा गया है. इसे हर हाल में पूरा किया जाएगा. इस मौके पर मौजूद चार दर्जन से अधिक अधिकारी एवं कर्मियों को ब्रेडा के द्वारा उपहार भेंट कर सम्मानित भी किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
