सरस्वती पूजा को लेकर प्रतिमाओं के निर्माण में जुटे मूर्तिकार

इसी महीने में 23 जनवरी को मनाए जाने वाली सरस्वती पूजा की तैयारियां जोरों पर हैं. हरनौत बाजार के डाक बंगला रोड, स्टेशन रोड आदि जगहों पर मूर्तिकारों द्वारा विद्या की देवी मां सरस्वती की प्रतिमाओं का निर्माण युद्ध स्तर पर जारी है.

By SANTOSH KUMAR SINGH | January 8, 2026 9:49 PM

बिहारशरीफ. इसी महीने में 23 जनवरी को मनाए जाने वाली सरस्वती पूजा की तैयारियां जोरों पर हैं. हरनौत बाजार के डाक बंगला रोड, स्टेशन रोड आदि जगहों पर मूर्तिकारों द्वारा विद्या की देवी मां सरस्वती की प्रतिमाओं का निर्माण युद्ध स्तर पर जारी है. वहीं डाक बंगला रोड के मूर्तिकार संतोष पंडित बताते हैं कि ऊंचाई में दो फीट से लेकर छह फीट तक है. मूर्तियों की कीमत 15 सौ से लेकर चार हजार रुपये तक निर्धारित की गयी है. मूर्तिकार श्रद्धालुओं की एडवांस बुकिंग भी कर रहे हैं. ताकि वे तय तिथि तक मूर्तियों को अंतिम रूप दे सकें. हालांकि, कड़ाके की ठंड और सूरज न निकलने के कारण उन्हें कुछ समस्याओं का भी सामना करना पड़ रहा है. मामूल हो कि विभिन्न कोचिंग सेंटर, सरकारी और प्राइवेट स्कूलों के अलावा विभिन्न गांव-मुहल्लें में भी मां सरस्वती की प्रतिमा स्थापित करके पूजा होती है और विद्या प्राप्ति की कामना करते हैं. इस दिन सभी जगह श्रद्धा का माहौल रहता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है