स्वच्छता हरित रेटिंग में अव्वल आने वाले विद्यालय होंगे पुरस्कृत

स्वच्छ एवं हरित विद्यालय रेटिंग अभियान के तहत स्कूलों को स्वच्छ पर्यावरण अनुकूल व समावेशी बनाने की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया है.

By SANTOSH KUMAR SINGH | October 6, 2025 10:12 PM

शेखपुरा. स्वच्छ एवं हरित विद्यालय रेटिंग अभियान के तहत स्कूलों को स्वच्छ पर्यावरण अनुकूल व समावेशी बनाने की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया है. यह स्कूलों में जल, शौचालय, हाथ धोने की सुविधा रखरखाव, गतिविधियों पर केंद्रित है. जिले के सभी 608 सरकारी व गैर सरकारी, निजी विद्यालयों द्वारा इसके तहत पंजीयन करते हुए स्वमूल्यांकन किया गया है.इस मौके पर डीईओ डॉ तनवीर आलम ने बताया कि स्वच्छ व हरित विद्यालय रेटिंग कार्यक्रम में यहां की टीम ने सफलता अर्जित की है. उन्होंने बताया कि जिला स्तर पर इस रेटिंग में अव्वल आने वाले विद्यालयों को पुरस्कृत भी किया जाएगा. साथ ही राज्य या देश स्तर पर भी अच्छी रेटिंग प्राप्त विद्यालयों को पुरस्कृत किए जाने का प्रावधान है. इस उपलब्धि पर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी एसएसएस प्रियंका कुमारी ने कहा कि हमें जिले की शानदार उपलब्धि पर गर्व है. इसके अतिरिक्त जिला शिक्षकों द्वारा ऑनलाइन उपस्थिति बनाने में भी प्रथम स्थान पर है. इसी प्रकार यू- डायस 2025-26 से संबंधित आंकड़ों की प्रविष्टि में भी जिला अव्वल है. हमारी टीम ने इस उपलब्धि के लिए बहुत मेहनत की है. हमें विश्वास है कि यह उपलब्धि हमारे जिला के लिए एक प्रेरणा स्रोत होगी और हम आगे भी ऐसी उपलब्धियां हासिल करते रहेंगे. एम.आई.एस संभाग प्रभारी पंकज कुमार ने एस.एच.बी.आर कार्यक्रम यू- डायस, ई-शिक्षाकोष में जिले की बेहतर स्थिति के लिए अपने टीम को श्रेय दिया है. पंकज कुमार के नेतृत्व में उनके टीम के सदस्य में शेखपुरा प्रखंड के रौशन कुमार चंद्रदेव कुमार अरियरी , निवास कुमार चेवाड़ा, राजीव कुमार घाटकुसुंभा, रौशन कुमार शेखुपुरसराय, नीतीश कुमार बरबीघा प्रखंड के साथ सभी प्रखंड के लेखा सहायक अनिल कुमार चंद्रवंशी, दीनदयाल कुमार, नीरज कुमार, नवीन कुमार का कार्य सराहनीय रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है