एसबीआइ ग्राहक सेवा केंद्र लूटकांड का खुलासा

नगरनौसा थाना क्षेत्र के महमदपुर गांव स्थित एसबीआई के ग्राहक सेवा केंद्र से बीते गुरुवार के दिन हथियार के बल पर दो लाख साठ हजार की हुई लूट का नगरनौसा पुलिस ने उद्भेदन कर लिया है़

By SANTOSH KUMAR SINGH | September 18, 2025 10:10 PM

नगरनौसा(नालंदा). नगरनौसा थाना क्षेत्र के महमदपुर गांव स्थित एसबीआई के ग्राहक सेवा केंद्र से बीते गुरुवार के दिन हथियार के बल पर दो लाख साठ हजार की हुई लूट का नगरनौसा पुलिस ने उद्भेदन कर लिया है़ एएसपी 1 शैलजा ने बताया कि विगत गुरुवार के दिन नगरनौसा थाना क्षेत्र के महमदपुर गांव स्थित एसबीआइ के ग्राहक सेवा केंद्र से हथियार के बल पर तीन बदमाशों ने दो लाख साठ हजार की लूट की घटना को अंजाम दिया था. पुलिस इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर टीम गठित कर अनुसंधान कर रही थी. 17 सितम्बर को एक अपराधी की गुप्त सूचना प्राप्त होने पर पुलिस द्वारा अपराधी के घर पहुंचने पर अपराधी भागने लगा जिसे पुलिस बल के सहयोग से पकड़कर पूछताछ के बाद अपनी संलिप्तता कबूल किया. गिरफ्तार अपराधी के निशानदेही पर लुटा गया बैग,पासबुक,आधार कार्ड, चेक एवं अन्य समान की बरामदगी के साथ घटना में यूज किया गया एक कट्टा ,दो ज़िंदा कारतूस भी बरामद किया गया है. पुलिस ने अन्य अपराधियों को गिरफ्तार करने को लेकर संभावित ठिकानों पर छापामारी कर रही हैं. इस मौके पर थानाध्यक्ष शशिरंजन कुमार मिश्रा समेत कई पुलिस पदाधिकारी भी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है