गुरु पूर्णिमा पर वृद्धा आश्रम में किया साड़ी वितरण
गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर बरबीघा स्थित इंदिरा वृद्धा आश्रम में समाजसेवी एवं हड्डी एवं नस रोग विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ ऋषभ कुमार ने एक सराहनीय पहल करते हुए वहां मौजूद बुजुर्ग महिलाओं के बीच साड़ी का वितरण किया.
बरबीघा. गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर बरबीघा स्थित इंदिरा वृद्धा आश्रम में समाजसेवी एवं हड्डी एवं नस रोग विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ ऋषभ कुमार ने एक सराहनीय पहल करते हुए वहां मौजूद बुजुर्ग महिलाओं के बीच साड़ी का वितरण किया. इस सेवा कार्य में उनके साथ डॉ. आनंद कुमार, संस्था के सचिव डॉ. विनोद कुमार, कोषाध्यक्ष दीपक कुमार गुप्ता, समाजसेवी चिंटू सिंह और प्रमोद चंद्रवंशी सहित अन्य लोग भी मौजूद रहे.सभी लोगो ने इस अवसर पर डॉ. ऋषभ की इस मानवीय पहल की जमकर सराहना की.डॉ. ऋषभ कुमार ने कहा कि गुरु पूर्णिमा केवल गुरु वंदना का दिन नहीं, बल्कि यह दिन सेवा और त्याग की भावना को समर्पित है. वृद्धा आश्रम में रह रहीं माताओं के चेहरे पर मुस्कान लाना ही उनके लिए सबसे बड़ा आशीर्वाद है.गौरतलब है कि डॉ. ऋषभ इससे पहले भी “ऑपरेशन मोतियाबिंद ” अभियान के तहत हजारों लोगों का निशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन करवा चुके हैं.इसके अलावा वे लगातार ग्रामीण क्षेत्रों में निशुल्क चिकित्सा शिविर लगाकर जरूरतमंदों को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराते रहते हैं.स्थानीय लोगों ने भी डॉ. ऋषभ के सेवा कार्यों की प्रशंसा करते हुए उन्हें समाज का सच्चा पथ प्रदर्शक बताया.उनका मानना है कि ऐसे चिकित्सक समाज के लिए प्रेरणा स्रोत हैं जो अपने पेशे से ऊपर उठकर मानव सेवा को प्राथमिकता देते हैं. इस अवसर पर डॉक्टर आनंद कुमार ने कहा कि चिकित्सीय पेशा से समय निकालकर समाज के लिए हमेशा तत्पर रहने वाले डॉक्टर ऋषभ कुमार की यह जीवटता दर्शाती है कि वे मानवीय मूल्यों के प्रति कितने समर्पित रहने वाले इंसान हैं. वही, डॉ विनोद कुमार ने कहा कि वह हमेशा इस तरह के सामाजिक कार्यों में डॉ ऋषभ कुमार के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने के लिए तैयार हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
