सरदार पटेल अखंड भारत के निर्माता थे: सांसद

नालंदा के सांसद कौशलेंद्र कुमार के द्वारा शुक्रवार को स्थानीय एसपीएम कॉलेज में लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की150वी जयंती के अवसर पर उनकी आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया.

By SANTOSH KUMAR SINGH | October 31, 2025 10:29 PM

बिहारशरीफ. नालंदा के सांसद कौशलेंद्र कुमार के द्वारा शुक्रवार को स्थानीय एसपीएम कॉलेज में लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की150वी जयंती के अवसर पर उनकी आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया. इस अवसर पर उन्होंने कालेज के शिक्षकों तथा छात्र-छात्राओं के साथ सरदार वल्लभभाई पटेल के आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया. उन्होंने कहा के सरदार पटेल ने खन्ड-खन्ड मैं बटे हुए भारत को अखंड भारत का स्वरूप प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. उन्होंने सभी देशी रियासतों को मिला कर संपूर्ण भारत देश बनाया था. इसके लिए हम उनके चरणों में श्रद्धासुमन अर्पित करते हैं. सांसद श्री कुमार ने कहा कि आज समय आ गया है कि हम फिर एक होकर देश विरोधी ताकतों को समाज से दूर कर मजबूत भारत का निर्माण करें. उन्होंने कहा कि आज समाज क्षेत्रवाद, जाति तथा उप जाति में बंटते जा रहे हैं. इसका फायदा देश की विरोधी ताकतें उठा रही है. आज के दिन हमें एक बार फिर से हमें सरदार पटेल के बताए मार्ग पर चलने का समय आ गया है. सांसद श्री कुमार ने कहा कि सरदार पटेल की जयंती एकता दिवस के रूप में मनाया जाता है. इसलिए पूरा समाज एकजुट हो. उन्होंने कहा कि सरदार पटेल भारत के प्रथम उप प्रधानमंत्री एवं गृहमंत्री रहते हुए दुश्मन देश को युद्ध में पराजित कर उनके दांत खट्टे किए थे. वह आज भी स्मरणीय है. इस मौके पर डॉ प्रो महेश प्रसाद सिंह, जिला प्रवक्ता भवानी सिंह, जिला परिषद प्रतिनिधि विनोद मुखिया, कुमार मंगलम, अमित कुमार अधिवक्ता, जयराम पासवान, मीरा कुमारी, मुन्ना जी, नीतीश कुमार सहित कई लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है