सरथा गांव का युवक तमिलनाडु से हुआ लापता

हरनौत प्रखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत सरथा के निवास मसूदन रविदास के 17 वर्षीय पुत्र रवि रंजन कुमार तमिलनाडु में काम करने गए थे जो लापता हो गए हैं.

By SANTOSH KUMAR SINGH | October 23, 2025 8:53 PM

बिहारशरीफ. हरनौत प्रखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत सरथा के निवास मसूदन रविदास के 17 वर्षीय पुत्र रवि रंजन कुमार तमिलनाडु में काम करने गए थे जो लापता हो गए हैं. लापता युवक के पिता मसूदन रविदास ने गुरुवार ने बताया कि मेरा पुत्र रवि रंजन कुमार दो महीना पहले तमिलनाडु के तिरपुर शहर में एक फैक्ट्री में काम करने के लिए गए थे. किराए के मकान में अपने भाई सुबोध कुमार के साथ रहते थे. 16 अक्टूबर 2025 को बड़े भाई काम पर फैक्ट्री में चले गए थे. और वापस आए तो देखा कि छोटा भाई रूम में नहीं था. उनके द्वारा काफी जगह खोजबीन किया गया उसके बावजूद भी कहीं पता नहीं चल पाया. एक हफ्ता बीत जाने के बावजूद भी उनका पता नहीं चल पाया है जिसके वजह से पूरा परिवार काफी चिंतित है. किसी अनहोनी की आशंका को लेकर स्थानीय बेना थाना पुलिस को सूचना दी गई है. वही थाना अध्यक्ष दिनेश कुमार ने बताया कि परिवार वालों के द्वारा लापता होने का सूचना दिया गया है. लापता युवक की पहचान करने में पुलिस हर संभव मदद करेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है