सफाइकर्मियों की हड़ताल खत्म, आज से लौटेंगे

नगर परिषद हिलसा के सफाई कर्मियों ने एजेंसी द्वारा 8 महीनों से मनमानी ढंग से पीएफ कटौती किए जाने के विरोध में गुरुवार को हड़ताल करते हुए नगर परिषद कार्यालय में ताला जड़कर विरोध प्रदर्शन किया था,

By SANTOSH KUMAR SINGH | November 21, 2025 9:00 PM

हिलसा. नगर परिषद हिलसा के सफाई कर्मियों ने एजेंसी द्वारा 8 महीनों से मनमानी ढंग से पीएफ कटौती किए जाने के विरोध में गुरुवार को हड़ताल करते हुए नगर परिषद कार्यालय में ताला जड़कर विरोध प्रदर्शन किया था, इस दौरान प्रदर्शन कर रहे सफाई कर्मियों आदि ने बताया कि नगर परिषद के सफाई एजेंसी द्वारा लेबर ,ड्राइवर, सुपरवाइजर के पीएफ का भुगतान पिछले 8 महीना से किसी को कम किसी को ज्यादा मनमानी ढंग से कटौती किए जाने के कारण एवं सफाई कर्मियों का किसी का 39,38 एवं 35 दिन की ड्यूटी होने का बावजूद एजेंसी के द्वारा केवल 26 दिन का ही पेमेंट किया जाता है. इससे नाराज होकर गुरुवार से हमलोग बेमियादी हड़ताल पर चले गए है. गुरुवार एवं शुक्रवार को शहर में साफ सफाई न होने के कारण जगह पर कचरा अम्बार लग गया. शुक्रवार को एजेंसी एवं नगर परिषद के पदाधिकारियों के द्वारा नगर परिषद कार्यालय में वार्तालाप हुई इस दौरान सहमति बनी, शुक्रवार को वार्तालाप के बाद एक-एक कर सफाई कर्मी पीएफ की राशि अपने-अपने हाथ में कैश लिया. इस संबंध कार्यपालक पदाधिकारी रविशंकर कुमार ने बताया कि पीएफ की कटौती को मामला लेकर सफाई कर्मी हड़ताल पर चले गए थे, शुक्रवार को मामला शांत हो गया है और सभी सफाई से संबंधित कर्मी ने शनिवार की सुबह से अपने काम पर लौटने का आश्वासन दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है