biharsharif news : निगम में खुलेगा आरटीपीएस काउंटर, जन्म-मृत्यु प्रमाण बनाने का काम होगा तेज

biharsharif news : सशक्त स्थायी समिति की बैठक में कार्यों की हुई समीक्षा

By SHAILESH KUMAR | August 24, 2025 10:44 PM

बिहारशरीफ. नगर निगम के सभाकक्ष में सशक्त स्थायी समिति बैठक की गयी. अध्यक्षता मेयर ने की. बैठक में उपमेयर के अलावा नगर आयुक्त दीपक कुमार मिश्रा, उप नगर आयुक्त शम्स रजा, राजस्व पदाधिकारी शैलेंद्र कुमार, सिटी मैनेजर साकेश कुमार सिन्हा एवं समिति के अन्य सदस्य मौजूद रहे़ बैठक के दौरान जहां गत हुई बैठक की संपुष्टि की गयी, वहीं कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर भी चर्चा की गयी. विशेषकर निगम कार्यालय में आरटीपीएस काउंटर खोलने का निर्णय लिया गया. इसके लिए सामाजिक सुरक्षा कोषांग विभाग से पत्राचार करने को कहा गया. साथ ही विलंब से बनने वाले जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र के कार्याें में आ रही दिक्कतों को अविलंब दूर करने को कहा गया. अन्य नागरिक सेवा को उपलब्ध कराने में भी आ रही दिक्कतों को अविलंब दूर करने के लिए कर्मियों को निर्देश दिया गया. इस दौरान जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने के कार्यों की समीक्षा की गयी, जिसमें पाया गया कि काफी आवेदन का निष्पादन ससमय नहीं हो पा रहा है, जिसके लिए इसका कारण भी जाना गया. कर्मियों से कहा गया कि निर्धारित समय सीमा के अंदर ही जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्रों को बनाना सुनिश्चित करें. इसके अलावा सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के कार्यों की समीक्षा की गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है