हिलसा. स्थानीय थाना क्षेत्र के अकबरपुर गांव में अज्ञात चोरों ने एक बंद घर को निशाना बनाते हुए ताला तोड़कर लाखों रुपये की संपत्ति पर हाथ साफ कर दिया. चोर सोने-चांदी के आभूषण, कीमती कपड़े सहित अन्य सामान लेकर फरार हो गए. चोरी गई संपत्ति की अनुमानित कीमत करीब 5.5 लाख रुपये बताई जा रही है. पीड़ित रामाशीष रविदास ने सोमवार को हिलसा थाना में आवेदन देकर घटना की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि वे अपने परिवार के साथ दिल्ली के गुरुग्राम में एक निजी कंपनी में कार्य करते हैं, जिस कारण उनका घर पिछले करीब 15 दिनों से बंद था. रामाशीष रविदास ने बताया कि वे 18 जनवरी को अपने ससुर के श्राद्धकर्म में शामिल होने के लिए गांव लौटे थे. जब घर पहुंचे तो देखा कि मुख्य दरवाजे और कमरों के ताले टूटे हुए हैं. घर के अंदर रखे ट्रंक से सोने का मंगलसूत्र, कान की बाली, अंगूठी, चांदी के आभूषण और कीमती कपड़े गायब थे. घटना की सूचना मिलते ही हिलसा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी. पीड़ित ने अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर सख्त कार्रवाई की मांग की है. पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है. आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है तथा चोरों की पहचान के लिए प्रयास तेज कर दिए गए हैं.लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. लोगों ने पुलिस से क्षेत्र में गश्ती बढ़ाने और चोरों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
