बाइक सवार युवक से 01 लाख 41 हजार बरामद
बरबीघा के मिशन थाना पुलिस द्वारा चलाए गए वाहन चेकिंग अभियान के दौरान बाइक सवार एक युवक से 01 लाख 41 हजार की नगदी जप्त कर ली गई.
शेखपुरा. बरबीघा के मिशन थाना पुलिस द्वारा चलाए गए वाहन चेकिंग अभियान के दौरान बाइक सवार एक युवक से 01 लाख 41 हजार की नगदी जप्त कर ली गई.थाना प्रभारी ने बताया कि निरंतर वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में बिहारशरीफ की ओर से आ रहे एक युवक के पास से यह नगदी बरामद की गई.उक्त युवक बरबीघा नगर क्षेत्र के रामपुर मोहल्ला निवासी सुधीर कुमार बताया जाता है.हालांकि, पूछताछ के क्रम में सुधीर कुमार ने बताया कि वह अपनी बहन की शादी को लेकर नया वाहन खरीदने के लिए यह पैसा लेकर बिहारशरीफ के एक शोरूम में गया था. परंतु वहां वाहन पसंद नहीं आने के कारण वह पुनः वापस लौट रहा था और जो पैसे लेकर वह गया था. वही, पैसे उसके पास में थे.हालांकि, इसके बाद अधिकारी मामले की जांच में जुट गए हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
