रोटरी क्लब ने की निःशुल्क पेय जल की व्यवस्था
रोटरी क्लब नालंदा ने आज रामनवमी शोभा यात्रा के शुभ अवसर पर निःशुल्क जल सेवा का आयोजन किया.
बिहारशरीफ. रोटरी क्लब नालंदा ने आज रामनवमी शोभा यात्रा के शुभ अवसर पर निःशुल्क जल सेवा का आयोजन किया. इस अवसर पर प्राथमिक उपचार शिविर भी लगाया गया. इससे करीब 4000 लोगों को लाभ मिला. यह आयोजन जन सेवा के लिए किया गया था, जिसमें महिला सदस्यों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया महिलाओ ने महिला सशक्तिकरण का परिचय दिया. इस मोके पर रोटेरियन राजा बाबु,डॉ अजय कुमार,दिग्विजय नारायण सिंह, अजय कुमार सिन्हा, डॉ राजीव रंजन, डॉ अवधेश कुमार, डॉ अजीत सिंह, डॉ कुमार सौरभ, राजीव रंजन (who), आदित्य कुमार, शशिकांत गुप्ता, सुमित रस्तोगी, संजय कुमार वर्मा, पवन किशोर, संजीत कुमार, सुधीर कुमार, विनीता देवी, उजाला कुमारी, सिम्पी जवाहर, रीता कुमारी, निभा कुमारी, ऋतु रानी, रूबी कुमारी मोजुद थें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
