चंडी में प्रमुख पति के साथ लूटपाट, मारपीट में घायल
कोरुत गांव के समीप बोलेरो से ढकनियाँ जा रहे प्रमुख पति से पांच बदमाश ने लूटपाट की. चंडी थाना क्षेत्र के कोरुत गांव के समीप रविवार की रात 9 बजे बोलेरो से ढकनियाँ जा रहे प्रमुख पति से बाइक सवार छह बदमाश ने लूटपाट किया.
चंडी. कोरुत गांव के समीप बोलेरो से ढकनियाँ जा रहे प्रमुख पति से पांच बदमाश ने लूटपाट की. चंडी थाना क्षेत्र के कोरुत गांव के समीप रविवार की रात 9 बजे बोलेरो से ढकनियाँ जा रहे प्रमुख पति से बाइक सवार छह बदमाश ने लूटपाट किया. प्रमुख पति नरेश पासवान ने बताया कि रविवार की रात की 9 बजे अपने बोलेरो से परिवार संग चंडी से अपने घर ढकनियाँ जा रहें थे। जैसे ही कोरुत गांव के आगे पहुंचे तो तो दो बाइक पर पांच बदमाश मेरे वाहन के आगे से लगा दिया. और एक लड़का को गाड़ी से खींचकर मारपीट करने लगा. उसके बाद सभी पांच बदमाश हमें भी मारपीट कर जेब से पांच हजार रुपया तथा दो भर सोने का चैन छीन लिया. इतने में वाहन में बैठे अन्य मौजूद लोग उतरे तो इनलोगों से भी पांचों बदमाश मारपीट कर भागने लगा. भागने के दौरान एक बदमाश का बाइक घटनास्थल पर ही छूट गया. इस मामले में मौके पर ही पुलिस को सूचना देते हुए घटनास्थल पर मौजूद बाइक को पुलिस को सुपुर्द कर दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
