हरनौत में पेट्रोल पंप मैनेजर से 3.87 लाख की लूट
हरनौत थाना क्षेत्र के बिहटा-सकसोरा टु लेन मार्ग पर स्थित गोनावां गांव के निकट एपीएचसी (प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र) के पास सोमवार को दिनदहाड़े एक बड़ी लूट की घटना घटी.
बिहारशरीफ. हरनौत थाना क्षेत्र के बिहटा-सकसोरा टु लेन मार्ग पर स्थित गोनावां गांव के निकट एपीएचसी (प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र) के पास सोमवार को दिनदहाड़े एक बड़ी लूट की घटना घटी. कार सवार चार अज्ञात अपराधियों ने पेट्रोल पंप कर्मी से ₹3,87,600 रुपये लूट लिए और फरार हो गए. घटना के बाद इलाके में आतंक और आक्रोश का माहौल है. पीड़ित गजराज कुमार, बीडी पेट्रोल पंप के मैनेजर हैं. उन्होंने बताया कि उनके सहयोगी मुंशी सुनील कुमार, जो बीते 9-10 वर्षों से पंप पर कार्यरत हैं, सोमवार अपराह्न करीब 3:15 बजे दो दिन की बिक्री राशि लेकर गोनावां स्थित ग्रामीण बैंक में जमा करने स्कूटी से निकले थे. स्कूटी की डिक्की में रकम रखी गई थी. जैसे ही सुनील कुमार गोनावां अस्पताल के समीप पहुंचे, पीछे से एक कार में सवार बदमाशों ने उन्हें ओवरटेक कर स्कूटी में जबरन टक्कर मारी और गिरा दिया. इसके बाद तीन बदमाश कार से उतरे और हथियार के बल पर डिक्की से रुपये निकाल लिए. घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश कार में सवार होकर सकसोरा की दिशा में फरार हो गए. स्थानीय ग्रामीण सूरज राम, जो उसी समय पेट्रोल पंप की ओर जा रहे थे, घटनास्थल पर पहुंचे तो बदमाशों ने उन्हें भी पिस्टल दिखाकर धमकाया और भगा दिया. उन्होंने तुरंत गांव जाकर अन्य लोगों को सूचित किया. घटना की जानकारी मिलते ही पेट्रोल पंप मालिक को सूचित किया गया और फिर पुलिस को सूचना दी गई. घटना के बाद क्षेत्र के व्यापारियों और बुद्धिजीवियों में गहरा आक्रोश देखा गया. लोगों का कहना है कि हरनौत थाना क्षेत्र में विधि-व्यवस्था की स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है. बाजार क्षेत्र में छिनतई, चोरी और महिलाओं से छीना-झपटी जैसी घटनाएं आम हो चुकी हैं. घटना की सूचना मिलते ही एसडीपीओ-2 संजय कुमार जायसवाल, नूरसराय सर्किल इंस्पेक्टर रामाशंकर, तकनीकी टीम एवं एफएसएल टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया. पुलिस के अनुसार, तकनीकी और मानवीय संसाधनों की मदद से अपराधियों की पहचान, गिरफ्तारी और लूट की रकम की बरामदगी हेतु छापेमारी जारी है. एसडीपीओ संजय कुमार जायसवाल ने कहा कि, घटना को लेकर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और सभी कानूनी प्रक्रिया अपनाई जा रही है. अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी और मामले के उद्भेदन की दिशा में कार्रवाई तेज है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
